वंदे भारत ट्रेन का प्रधानमंत्री के करकमलों द्वारा उद्घाटन
https://www.zeromilepress.com/2022/12/blog-post_14.html
नागपुर। रविवार सबेरे नागपुर स्टेशन से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी के करकमलों द्वारा नागपुर से बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ हुआ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ZRUCC सदस्य और 13 लाख व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कामर्स के रेलवे सब कमिटी के संयोजक और वरिष्ठ समाजसेवी प्रताप मोटवानी ने बताया कि इस अवसर पर वंदेभारत ट्रेन के उद्घाटन अवसर पर एनवीसीसी के अध्यक्ष अश्विन भाई मेहाडिया और महासचिव रामावतार तोतला भी सम्मिलित हुए,
प्रधानमंत्री मोदीजी C -1 और C -2 कोच में आए जिसमे हम सभी विराजमान थे ,उन्होंने कुछ यात्रियों से बात भी की , सभी ने मोदी मोदी के नारे लगाए मोदीजी ने मुस्करा के सभी का हाथ हिला कर अभिनंदन किया।
मोटवानी ने बताया 11 दिसंबर रविवार का दिन नागपुर के इतिहास में यादगार रहेगा मोदीजी ने मेट्रो रेल रीच 3 और 4 का शुभारंभ किया और नागपुर से शिरडी स्मृद्धि महा मार्ग का भी शुभारंभ किया।
12 बजे मोदीजी की भव्य सभा भी आयोजित हुई जिसमे लाखों की संख्या में भीड़ जमा थी मोदीजी ने संकट चतुर्थी के दिन 11 सौगातें नागपुर को देकर विदर्भ नागपुर और महाराष्ट्र के जनता का दिल जीत लिया।
मोटवानी ने बताया कि वंदेमात्रम के उद्घाटन अवसर पर एनवीसीसी के अध्यक्ष अश्विनभाई मेहाडिया और महासचिव रामावतार तोतला, ZRUCC सदस्य बृजमोहन शुक्ला, विजय डवले, चीनू अजमेरा, आनंद कारिया, विनोद गुड्डू चंदवानी सहित सभी क्षेत्र के ZRUCC, DRUCC सदस्य भी सम्मिलित हुए।
प्रधानमंत्री मोदीजी के साथ मुख्यमंत्री शिंदेजी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस, नितिन जी गडकरी, राज्यपाल कोशियारीजी, रेल राज्यमंत्री दानवे जी सहित दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं रेलवे के जीएम, डीआरएम, सीनियर डीसीएम और सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
मोटवानी ने प्रधानमंत्री जी से अपील की कि नागपुर से भोपाल, शेगांव, (वाया अमरावती अकोला), नागपुर से नांदेड़, नागपुर से शिरडी भी वंदे भारत ट्रेन शुरू कर विदर्भ वासियों को नायब तोहफा दे, रविवार 11 दिसंबर नागपुर के इतिहास में यादगार दिन बन गया जब प्रधानमंत्रीजी ने नागपुर वासियों को नायब तोहफे देकर सभी का दिल जीत लिया।