Loading...

सफल रहा ज्येष्ठ नागरिकों का निशुल्क निसर्गोपचार शिविर



ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान एवं संजीवनी नेचरोपैथी केंद्र का संयुक्त उपक्रम

नागपुर। ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान एवं संजीवन नेचरोपैथी केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में म्हालगी नगर स्थित लोकमंच ज्येष्ठ नागरिक मंडल के सहयोग से ज्येष्ठ नागरिकों के लिए शिवाजी पार्क हनुमान मंदिर परिसर में निसर्गोपचार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसे भारी प्रतिसाद मिला। 

शिविर में 70 ज्येष्ठ महिला पुरुषों को मसाज, एक्यूप्रेशर, स्टीम आदि चिकित्सा सेवा निशुल्क प्रदान की गई। 

इसी के साथ 50 नागरिकों की ब्लड प्रेशर सहित विभिन्न जांचे की गई। इसके लिए संजीवन केंद्र प्रमुख डॉ. संजय उगमुगे एवं उनके टीम की 8 महिला पुरूष चिकित्सकों का विशेष सहयोग रहा। 

शिविर का उद्घाटन ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा की अध्यक्षता में दक्षिण नागपुर के विधायक मोहन मते द्वारा किया गया. 

इस अवसर पर मंच पर डॉ. संजय उगेमुगे, पूर्व नगरसेवक स्वाती आखतकर, प्रतिष्ठान की स्वास्थ्य संवर्धन समिति के सदस्य मधुकर दहिकर, मोहन पांडे, पुष्पताई देशमुख, वासुदेव सिंह निकुंभ, डॉ. मिलिंद वाचनेकर आदि विराजमान थे।

विधायक मते ने प्रतिष्ठान के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते कहा कि इस तरह के कार्यक्रम दक्षिण नागपुर में निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए इसके लिए जो भी मदद संभव होगी की जाएगी। 

डॉ. मिश्रा ने अपने भाषण में जानकारी दी कि नागपुर के सभी विधान सभा क्षेत्रों में कुल 36 स्वास्थ्य शिविर , 12 व्याख्यान माला एवं 12 सुगम संगीत कार्यक्रमों का आयोजन आगामी तीन माह में आयोजित किए जाएंगे। 

डॉ उगेमगे ने कहा कि केंद्र में उपचार के लिए शिविरार्थी ज्येष्ठ नागरिकों को सहूलियत प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम का प्रस्तावित लोकमंच ज्येष्ठ नागरिक मंडल के सचिव दीपक शेंडेकर ने और आभार प्रदर्शन अध्यक्ष रमेश जांगड़े ने किया। 

शिविर के सफलतार्थ कैप्टन प्रभाकर विंचुरकर, भास्कर  गावण्डे, विजय नावकर, चंद्रकांत आखरकर, ज्ञानेश्वर तोंगे, विनोद विंचुरकर, मेघा देशमुख, शोभा भुजाडे, चंदा दांगट, प्रभा ढोमने, वनीता व्यवहारे, पुष्पा गावंडे, रमा रामटेके आदि ने अथक प्रयास किए. 

इस अवसर पर ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान समन्वय समिती सदस्य अंगदसिंग सोलंकी, अनिल पात्रिकर, श्रीराम दुरूगकर, श्रीधर नहाते, नारायण समर्थ, हेमंत अंबरकर, बिपीन तिवारी आदी विशेष रूपसे उपस्थित थे.
समाचार 4226297928478214817
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list