मुंडले स्कूल में 5 हजार किलो ‘समरसता सब्जी’ बनाकर बनाया 'इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड'
https://www.zeromilepress.com/2022/12/5.html
नागपुर। दि ब्लाईंड रिलीफ असोसिएशन द्वारा संचालित मुंडले इंग्लिश मिडीयम स्कूल में रजत महोत्सवी वर्ष पर 5 हजार किलो ‘समरसता सब्जी ’बनाने का आयोजन किया गया।
इस उपक्रम का आयोजन 25 दिसंबर को सुबह 7 बजे किया गया। 14 विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले सुप्रसिद्ध विष्णू मनोहर के मार्गदर्शन अंतर्गत स्कूल के छात्र, पूर्व छात्र, शिक्षक, पालक वर्ग, कार्यक्रम समिती के सहयोग से सब्जी तैयार की गई।
इस उपक्रम की विशेषता ‘शुन्य अपशिष्ट’ (zero waste) हैं तथा एकजुटता, समिल्लित कार्य तथा सहयोग की भावना जगाना इसका उद्देश्य हैं। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी मुख्य अतिथी के रूप में इस आयोजन मे उपस्थित रहे।
समरसता का अर्थ हैं सभी रस का एक साथ होना उसी प्रकार एक साथ मिलकर कार्य करना यह इस सब्जी के माध्यम से छात्रों को संदेश दिया गया तथा पौष्टिक सब्जी के सेवन के लिये प्रेरित किया गया। शाला के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैसे लेझीम, संगीत इत्यादि। स्कूल को पौष्टिक भोजन संबंधित सुविचार से सजाया गया।
इस सब्जी का वितरण स्कूल के छात्रों, पूर्व छात्रों, पालक वर्ग, आमंत्रित गणों धर्मदाय संस्थाएं आदि मे निशुल्क किया गया। सकारात्मक उपक्रम का पंजीकरण 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' मे दर्ज़ किया गया।
स्कूल के अध्यक्ष मकरंद पाढ़रीपांडे, स्कूल की मुख्याध्यापिका डॉ. रूपाली हिंगवे, प्राथमिक विभाग मुख्याध्यापिका सौ. मेघा पाध्ये, पर्यवेक्षिका सौ. शिल्पा डोंगरे, स्कूल प्रशासन, शिक्षक वर्ग, पालक वर्ग, सहयोग तथा मार्गदर्शन से यह आयोजन संपन्न हुआ।