तुलसी पूजन और जरूरतमंदों को कपड़े कंबल बांट मनाया 25 दिसंबर
https://www.zeromilepress.com/2022/12/25_25.html
नागपुर। पूरे देश विदेश 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मना रहा है, ठीक इसके विरुद्ध वीएसएसएस महाराष्ट्र महिला टीम ने सनातन धर्म की परंपरा अपनाते हुए, पाश्चात्य जगत की नकल नहीं करते हुए 25 दिसंबर तुलसी पूजन और जरूरतमंदों को ठंड से सुरक्षा हो कंबल और कपड़े बांट कर आदर्श प्रस्तुत किया।
वीएसएसएस महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि वीएसएसएस महाराष्ट्र टीम पूरे महाराष्ट्र में यह आदर्श प्रस्तुत कर रही है।
मोटवानी ने बताया कि तुलसी पूजा की परांपरा पौराणिक काल से चली आ रही है,लगभग हर हिंदू परिवार के आंगन में तुलसी का पौधा जरूर होता है। तुलसी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है, ऐसी मान्यता है कि यदि घर में तुलसी का पौधा हरा भरा हो तो घर में सुख शांति बनी रहती है,
देश में 2014 से संतों ने 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया जाता है, उसी परंपरा के अनुसार वी एस एस एस महाराष्ट्र महिला टीम ने आज अपने घरों में विधिवत तुलसी पूजन किया।
अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, कार्याध्यक्ष सुनीता जेसवानी ने बताया 25 दिसंबर को सेवा कर बेहद आत्मिक सुख प्राप्त हुआ, उनकी पूरी टीम शिव मंदिर बड़ा इंदौरा और शहर की ग्रामीण बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कंबल और सैकड़ों कंबल, कपड़े, बांट कर ऋषि परंपरा और सनातन धर्म के अनुरूप आदर्श प्रस्तुत किया।
महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की अध्यक्षता में यह सेवा का कार्य किया, महाराष्ट्र महिला टीम से अनिता नागवानी,रश्मि मोहनानी,गीता चावला, हेमा खुबनानी, विनीता खत्री, हर्षा चेलानी ने भी सहयोग प्रदान किया।
अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी ने बताया कि यह सेवा कार्य वी एस एस एस महिला टीम निरंतर जारी रखेंगी ,ठंड से बचने के लिए गरीब जरूरतमंद वृद्ध महिला पुरुष और बच्चों को कंबल और कपड़े बाटेंगी।
कार्याध्यक्ष सुनीता जेसवानी ने बताया कि उनकी टीम द्वारा ऐसे कई सेवाभावी प्रकल्प किए जा रहे है, जिसमे सिंधी बोली और सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी है।
मोटवानी ने महाराष्ट्र महिला टीम द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की, 25 दिसंबर को टीम ने तुलसी पूजन और सेवा भाव कर बेहद सराहनीय कार्य किया है।
वीएसएसएस नागपुर महिला टीम अध्यक्ष पूजा मोरयानी ने और उनकी टीम ने तुलसी दिवस हर्षोल्लास से मनाया। अंत में आभार रश्मि मोहनानी ने किया।