25 दिसंबर से भव्य ऑरेंज सिटी हेल्थ और ब्युटी एक्सपो
https://www.zeromilepress.com/2022/12/25.html
नागपुर। ऑरेंज सिटी हेल्थ और ब्युटी एक्सपो का 7 वा एडिशन को और भी भव्य स्वरुप में और ग्लोबल बनाने में ऑरेंज सिटी हेल्थ और ब्युटी एक्सपो के में सभी हेल्थ, ब्यूटी, फॅशन ॲन्ड वेलनेस से जुडे ब्रांड्स, कंपनी, कॉस्मेटिक, मैन्युफैक्चरर तथा अकॅडमीज का मैं हार्दीक स्वागत करता हू। यह सातवां एडिशन दिनांक 25, 26, 27 दिसेंबर को अमृत भवन के 12000 ईस्क्वायर फीट के भव्य प्रांगण में आयोजित किया गया है। इसमें ५० अधिक नामांकित कंपनी के स्टॉल्स तथा ब्युटी, मेकअप, वेलनेस सेक्टर के दिग्गज अतिथीयों को जानने का सुनने का तथा उनसे सिखने का मौका मिलेगा।
संयोजक प्रदीप मारोटकर ने बताया कि ऑरेंज सिटी हेल्थ एंड ब्युटी एक्सपो में मुख्य अतिथी के रुप ब्युटी एंड वेलनेस सेक्टर स्कील कॉसिल (B&WSSC) C.E.O. मिसेस मोनिका बहेल दिल्ली होंगे । तथा CMC Cat India से विक्रम पानिया (Salon Business Management Trainer) अल्पा राजगौर (Hair & Makeup Artist Trainer) राजू ओरपे (Bollywood Makeup Artist) नौशाद अहमद (Hair Dressers & Educator) मुंबई से ट्रेनर तथा कॉम्पिटिशन के जजेस होंगे। इस 7 वें एडिशन को मेगा इवेन्ट बनाने हेतु विविध कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया है। जिसमें हेयर कट, फॅशन मेकअप, ब्राईडल हेयर स्टाईल तथा नेल आर्ट है। सभी कॉम्पिटिशन के पार्टिसिपेंट को CMC Cat India का सर्टिफिकिट तथा विनर को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की जायेगी।
सभी को अपनी प्रतीभा को प्रदर्शीत करने हेतु यहा तीन भव्य स्टेज का भी प्रबंध किया गया है। जहा सेमीनार, अकॅडमी प्रमोशन, डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से आप स्टेज प्रेजेंटेशन द्वारा लोगो तक पहुच सकते है। नागपुर से वरिष्ठ समाजसेवी प्रताप मोटवानी अतिथि बतौर उपस्थित होंगे, संयोजक प्रदीप मारोटकर ने बताया कि
इस मेगा इवेन्ट को सफल बनाने हेतु ऑरेंज सिटी हेयर ॲन्ड ब्युटी क्लब के सभी पदाधिकारी तथा डॉ. रीचाज युनिक क्लिनीक, ब्युटी और वेलनेस सेक्टर स्कील कॉसिल और हमारे सभी साथियों से इस प्रोग्राम को सफल बनाने हेतु सहकार्य कर रहे है।
पत्र परिषद में प्रताप मोटवानी, प्रदीप मारोटकर, रिचा जैन, मेघा कपूर आमेसर, सारिका श्रीराव, शिल्पा मोटघरे, सुनीता, हेलवतकर, रूपाली बालबूधे, देव पटले, हशर्धा खडसे, प्रिया कालबांदे, वृशाली कडु और उज्जवला शिरोडकर उपस्थित थे।