गोपाष्टमी पर्व पर उज्ज्वल गौरक्षण ट्रस्ट बहादुरा में गोमाता का पुजन
https://www.zeromilepress.com/2022/11/blog-post_99.html
नागपुर। गोपाष्टमी पर्व पर आज उज्ज्वल गौरक्षण ट्रस्ट बहादुरा ग्राम उमरेड रोड नागपुर में जे पी शर्मा एवं जय प्रकाश गुप्ता चेयरमैन खादी ग्रामोद्योग आयोग के हस्ते सप्त गौ मंदिर में ७ गोमाता का बछड़े के साथ पीपल के पेड़ की छांव में पुजन कीया गया।
उपरोक्त अवसर पर अध्यक्ष महेन्द्र एम कटारिया, महामंत्री भारत भुषण मदान, कोषाध्यक्ष कैलाश जोगानी, मंत्री नरेन्द्र लाहोटी चन्द्रभान डाबरे हेमंत शर्मा श्री ओम प्रकाश बंग, अड मुकेश अग्रवाल, सुशील फतेपुरीया, भरत भाई बाटविया परिवार, सौ किरण मुंदड़ा, हिरु पालिवाल, राजेन्द्र मुणोत, दिपक बागड़ी, आनंद शर्मा हरिचंद लांजेवार, डॉ शर्मा, तिवारी, चुटे, मेहाडीया, मनु शर्मा परिवार।
आज गोपाष्टमी दुर्गाष्टमी पर्व निमीत सुबह ७ बजे से ही गोभक्त परिवारों का आगमन शुरू हो गया जो संध्या ६ बजें तक लगातार चलता रहा। परिवार एवं बच्चों का उत्साह चरम सीमा पर रहा।