Loading...

प्रेरणा महिला संगठन का पदारोहण समारोह



नागपुर। श्री अग्रसेन भवन, रविनगर में आज 15 नवंबर मंगलवार को  दोपहर 3 बजे  से प्रेरणाणा महिला संगठन का पदारोहण समारोह आयोजित किया गया है. अग्रवाल समाज की महिलाओं को रचनात्मक कार्यों की ओर अग्रसर करने के लिए इस संगठन की स्थापना की गई है. 

समाज में व्याप्त  कुप्रथाओं को रोकना, उच्च संस्कार बनाये रखना, अग्रवाल समाज की उन्नति  के लिए हर संभव प्रयत्न करना और महिलाओं को एकत्रित कर उनके हुनर को आगे लाना, प्रतिभाशाली महिलाओं को योग्य स्थान दिलाना आदि संगठन के प्रमुख उद्देश्य हैं. प्रेरणा महिला संगठन की संस्थापिका एवं अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति अग्रवाल ने बताया कि 15 नवंबर को नवगठित संगठन का पदारोहण समारोह रखा गया है. 

इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में नागपुर की सुप्रसिद्ध डॉ. मेघना अमित अग्रवाल व श्री अग्रसेन मंडल की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती उर्मिलादेवी अग्रवाल व अथिति के रूप मैं श अग्रसेन मंडल के कोषाध्यक्ष श्री अनंतकुमार अग्रवाल , सचिव रामानंद अग्रवाल ,उपमंत्री  प्रमोद अग्रवाल ,श्री लक्ष्मीकांत अग्रवाल, 

महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन नागपुर जिला के अध्यक्ष श्री संदीप बी जे अग्रवाल, मंत्री अभय अग्रवाल, कॉर्डिनेटर राजेश  अग्रवाल,  उपमंत्री श्रीमती अनिता अग्रवाल, कविता सिंघानिया, विभागीय महामंत्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, आनंद मेहड़िया व कैलाश जोगनी प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. 

पदारोहण समारोह के उपरांत स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें नृत्य ,हाउजी, गेम्स  उसी के साथ  उसके बाद  अल्पाहार की  समुचित व्यवस्था की गई है।
प्रेरणा महिला संगठन  की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति अग्रवाल,

उपाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, मंत्री अंजू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती मेघना अग्रवाल,  उपमंत्री दीपशिखा अग्रवाल, अंकिता रूइया, निशा अग्रवाल,पूनम अग्रवाल, कॉर्डिनेटर किरण अग्रवाल, को कॉर्डिनेटर मंजू अग्रवाल, डायरेक्टर  अनिता अग्रवाल, सरिता गुप्ता, रेखा मेहडिया, कविता केजड़ीवाल, मीना अग्रवाल, मोना अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, पूजा चौधरी, प्रिया अग्रवाल शामिल हैं.  

प्रेरणा महिला संगठन की ओर से सभी अग्र महिला से निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस संगठन को को मजबूत बनायें.  सभी अग्रवाल महिलाओं से संगठन की सदस्यता ग्रहण करने की अपील भी की गई है.
समाचार 6321043753828745628
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list