Loading...

सिल्वर जोन ओलंपियाड परीक्षा में ज़िया खान सात मेडल्स से सम्मानित


नागपुर/पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में कोंढवा स्थित मनसुख भाई कोठारी नेशनल स्कूल की नौवीं 'अ' कक्षा की छात्रा कुमारी ज़िया रियाज़ खान को सन 2020 - 21 के शैक्षिक वर्ष में सिल्वर जोन ओलंपियाड परीक्षा में 7 मेडल्स से सम्मानित किया गया, जिनमें छह गोल्ड मेडल्स व एक ब्रांझ मेडल का समावेश है। 

स्कूल में आयोजित एक विशेष समारोह में मान्यवर अतिथियों के कर कमलों से तथा स्कूल की प्राचार्या श्रीमती वर्षा कोकिल की गरिमामय उपस्थिति में ज़िया खान को सात मेडल्स व प्रमाणपत्र प्रदान करके उन्हें गौरवान्वित किया गया। ज़िया खान की अपनी कक्षा में एक मेधावी छात्रा के रूप में पहचान है। 

ज़िया खान को लेखन, वाचन, भाषण, संभाषण, गायन, नृत्य, अभिनय तथा खेल में विशेष रूचि है। नागरी लिपि परिषद, नई दिल्ली व विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की आजीवन सदस्य के रूप में ज़िया सक्रिय भी है।

ज़िया खान को इस महनीय उपलब्धि के लिए नागरी लिपि परिषद, नई दिल्ली के महामंत्री डॉ. हरिसिंह पाल, विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मुहम्मद शेख, 

सचिव डॉ. गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी, प्रवासी साहित्यकार सुरेशचंद्र शुक्ल (ओस्लो,नार्वे), संस्थान की छत्तीसगढ़ प्रभारी व हिंदी सांसद डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक (रायपुर), महाराष्ट्र प्रभारी डॉ भरत शेणकर (राजूर), 

डॉ नूरजहां रहमातुल्लाह (कॉटन विश्वविद्यालय, गुवाहाटी ), प्रा. मधु भंभाणी (नागपुर) रियाज़ खान, डॉ. अंजुम आरा खान, जैद खान, नजमुन्निसा शेख, अलीम शेख, अमरीन शेख, अनम शेख, अमान शेख, अफजल शेख, असीम आरा शेख, मायेशा, माहिरा सहित अनेक महानुभावों द्वारा बधाई दी गई।

समाचार 2042574412843296741
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list