श्री साईं समाधी उत्सव समिति का आयोजन
साई जागरण में झूम उठे साई भक्त
नागपुर। श्री साईं समाधि उत्सव समिति की ओर से ॐ साई राम के गगनभेदी जयकारों के साथ भव्य जागरण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जरूरतमंद बेटियों को शिक्षा निधि कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हस्ते विधायक विकास कुंभारे, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, युवा क्रांति मंच के पंजू तोतवानी की प्रमुख उपस्थिति में किया. कार्यक्रम आयोजक दिनेश पापा यादव द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी. साईं जागरण में जसगायक साई बादल बत्रा ने एक से बढकर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तों को भावविभोर कर दिया. यादव के अनुसार निशुल्क चार धाम यात्रा 15 दिसंबर प्रस्थान करेंगी.
इच्छुक अधिक जानकारी के लिए मो. 93731220713 पर संपर्क कर सकते है. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित दीपक पटेल अजय अग्रवाल, राजकुमार माहुल, विलास त्रिवेदी, डॉ सुधांशु राय, चेतन गौर, नरेश शाहु, राजेश सिंह बेस, बृजलाल बावरिया उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफलता बनाने में मयूर धुरिया, न्यू शाहु, राजेश साहू, योगेश गुप्ता, मनोज शाहु, राज गौर, राजेश माहुल अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया।