श्री वेंकटेश देवस्थान, श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव
https://www.zeromilepress.com/2022/11/blog-post_95.html
नागपुर। कार्तिक माह की अस्टमी को श्री लक्ष्मीवेङ्कटेश भगवान्, श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, आज्ञाराम देवी मंदिर में मंगलवार की शाम अन्नकूट महोत्सव के आयोजन हुए. इस मौके पर मंदिर में प्रतिमाओं का रंगबिरंगी पोशाखों से श्रृंगार किया गया.
श्रीकृष्ण मंदिरों में गौसेवा का लाभ भक्तों ने लिया. भगवन के समक्ष 56 भोग प्रसाद अर्पित किये गए. शाम को संध्या आरती की गई. धारस्कर रोड स्थित मंदिर में भगवान वेंकटेश,लक्ष्मीजी, गोदाम्बा की तुलसी अर्चना की गई.
लक्ष्मीनारायण मंदिर अनाज बाजार परिसर के देवस्थान में विराजित प्रतिमा का विशेष पोशाख से श्रृंगार किया गया. पंडित महेश पाराशर के आचार्यत्व में भगवान् की सुबह मंगला आरती की गई. सुबह भगवन को राजभोग अर्पित किये गए. शाम को 56 भोग दर्शन के आयोजन हुए और आरती की गई.
ब्राह्मणों को प्रसाद भोजन के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया. गणेशपेठ स्थित अग्याराम देवी मंदिर में 56 भोग दर्शन के आयोजन हुए. आगामी दिनों में शहर के अन्य मंदिरों में भी अन्नकूट के आयोजन अनवरत होंगे.