Loading...

निशुल्क कानुनी परामर्श शिविर में लोगों का किया समाधान


डिस्ट्रीक बार एसोसिएशन व पनीरसेल्वम जुनियर एसोसिएट का आयोजन

 नागपुर। डिस्ट्रीक  बार एसोसिएशन एवं पनीरसेल्वम ज्युनियर्स असोसिएट्स के सहयोग से गुरुसंगत दरबार, खामला में निशुल्क कानुनी परामर्श शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान किया गया. आयोजक हेमा चेलानी, प्रभाकरन के अनुसार शिविर का उद्घाटन के अवसर पर प्रमुखता से मंच पर न्यायधीश जे. पांडे, डी बी ए अध्यक्ष अधि. कमल सतुजा, पूर्व पार्षद सुरेश जग्यासी, प्रकाश तोतवानी, डॉ. विंकी रुघवानी, युवा क्रांति मंच के पंजु तोतवानी, रोशन बागड़े, अधि. कमलेश गुरबानी, सिंध माता मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी,  उत्तम गलानी विराजित थे. 

शिविर में पट्टा विवाद, मलिकी मौजा, आपराधिक कानुन, पारिवारिक कानुन, नागरिकता कानुन, चेक बाउंस अनेक विषयों पर परामर्श दिया गया. उपस्थितों को न्यायाधीश जे. पांडे ने प्रतिज्ञा दिलाई. पूर्व पार्षद सुरेश जग्यासी, प्रकाश तोतवानी ने अपने मार्गदर्शन में कानुन के दायरे में रहते हुए नियमों से चलने में बल दिया. 

सभी अतिथियों ने संस्थाओं के आयोजन की सराहना करते हुए जनहित में चलाये जा रहे उपक्रमों हेतु आयोजकों का अभिनंदन किया. शिविर को सफल बनाने में सौरभ पोदार, राजेश मनमोड़े, लक्ष्मी झा, निशा चावला, सुरेंद्र भेंडे, राजी गंगवानी की भुमिका अहम रही. संचालन प्रभाकरन ने स्वागत हेमा चेलानी ने किया.
समाचार 7301465654129558621
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list