परोपकार की भावना से कार्य करना ही मानव धर्म का गुण : सत्यनारायण नुवाल
https://www.zeromilepress.com/2022/11/blog-post_9.html
नागपुर। श्री बडी मारवाड माहेश्वरी भवन ट्रस्ट द्वारा माँ उमिया औद्योगिक वसाहत, भंडारा रोड, कापसी, नागपुर में रविवार 13 नवम्बर को सुबह 10.30 बजे नवनिर्मीत सर्वसुविधायुक्त माहेश्वरी भवन का उदघाटन उद्योगपती सत्यनारायण नुवाल के हस्ते किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी पुनमचंद मालु व नरसिंगदास मंत्री थे।
उद्योगपती सत्यनारायण नुवाल ने अपने संबोधन में समाज भवन की उपयोगिता के साथ रचनात्मक कार्य परोपकार की भावना से करना ही मानव धर्म का गुण बताया। घासीराम मालु अध्यक्ष ने स्वागत संबोधन किया। राजेशकुमार बजाज सचिव ने निर्माण कार्य व संस्था की गतिविधीयों की जानकारी दी।
सत्यनारायण मनिष नुवाल परिवार, पुनमचंद पुरुषोत्तम श्रवणकुमार मालु परिवार, नरसिंगदास मंत्री परिवार, बनवारीलाल वासुदेव मालु परिवार, द्वारकाप्रसाद श्रीनिवास कांकाणी परिवार, श्रीमती राधाबाई गोपालदास सारडा परिवार, गिरीष निशांत गांधी परिवार।
विशिष्ट सहयोग एवंम मार्गदर्शन के लिए आर्कीटेक्ट हेमंत मालाणी, सी.ए. सतीश सारडा एवं दुर्गाप्रसाद साबु का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया। प्रमुख अतिथीयों में रमेश बंग, श्यामराव फुके का सत्कार किया गया।
मंच पर सत्यनारायण नुवाल, पुनमचंद मालु, नरसिंगदास मंत्री, पुरुषोत्तम मालु, रमेश बंग, घासीराम मालू, राजेशकुमार बजाज, श्रीनिवास कांकाणी, मधुसुदन सारडा, रामअवतार तोतला, सुधीर सोनी, श्यामसुंदर परतानी, रमेश पचीसिया, रामअवतार हुरकट, ब्रजगोपाल दरक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन मधुसुदन सारडा व आभार प्रदर्शन संयोजक सुधीर सोनी ने किया। कार्यक्रम में
संजय भेंडे अध्यक्ष नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, गोविंदलाल सारडा, रमेश मंत्री, वासुदेव मालू,
अश्विन मेहाडीया, गिरधर डागा, शिवदास राठी, दिनेश राठी, कृष्णा राठी, गोपाल चांडक, नंदू बाबू
सारडा, ओमप्रकाश मंत्री, प्रकाश सोनी, सी. ए. राजेश लोया, डॉ. अरुण सोमाणी, गोविंद पसारी, प्रविण तापडीया, मालचंद बियाणी, रतनलाल लाहोटी, सुनिल बजाज, प्रविण राठी, रामनिवास परतानी, गोपीकिसन सोनी, पुखराज बंग, सत्यनारायण राठी, रामकुमार मालू, मुरली गांधी, कृष्णकुमार पांडे, पवनकुमार पोददार, श्रवणकुमार मालू, डॉ. योगेश साबू, सत्यनारायण मालू, भंवरलाल मानधणा, कमलकियशोर सारडा, बजरंगलाल मालू, डॉ. सुशिल मानधणा, डॉ. रामानंद सोमाणी, सुरेश सोमाणी, दामोदर सारडा, कमलकिशोर लाहोटी, डॉ. प्रमोद मुंदडा, किसनगोपाल झंवर, शरद सारडा उपस्थित थे।