Loading...

गौ पालन, गौ सेवा से स्वाथ्य की उचित देखभाल संभव



गौ वंश की उचित खाद्द का पौधों के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान 

नागपुर। बहादुरा उमरेड रोड स्थित उज्जवल गोरक्षन के तत्वावधान में गोपाष्टमी मेले का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि प्रसिद्द उद्योगपति सुरेन्द्रकुमार वाधवा ने अपने सम्बोधन में गोवंश के खाद की सराहना की. 

उन्होंने कहा कि गाय के दूध से दही, माखन, छाछ, घी और गोबर से खाद जैसे महत्वपूर्ण उत्पाद मिलते है. खाद का खेत की फसल उत्पादन के दौरान महत्वपूर्ण योगदान रहता है. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जे. पी. शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये. 

परिसर मे भव्य गोपाष्टमी मेले का आयोजन किया। उज्जवल गोरक्षन स्थित गोपालकृष्ण मंदिर में छप्पन भोग की झांकी के साथ राधा कृष्ण की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र थी. उज्जवल गोरक्षन में उपस्थित 7 गायों की प्रदक्षिणा हज़ारों भक्तों ने की। संचालन महामंत्री भारत भूषण मदान ने किया। 

इस अवसर पर उज्जवल गोरक्षन के अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, व्यवसायी राजकुमार दीवानका, अनिल मंत्री सहित गणमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गौ भक्त उपस्थित थे.
समाचार 3101216132810408817
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list