सिंधी असांजी बोली मिठडी असांजी बोली
https://www.zeromilepress.com/2022/11/blog-post_75.html
नागपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया नागपुर लेडीज चैप्टर और यूथ विंग (नई सोच) द्वारा सिंधी बोली जागरूकता विजन को नए अंदाज में पेश किया गया। सिंधी बच्चों को अपनी बोली बोलने के लिए किड्स फैशन शो का यादगार आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 50 बच्चों ने सिंधी बोली में सिंधी कविता, झूलेलाल इष्ट देव की जीवनी एवं विभिन्न सिंधी शख्सियतों की जानकारी का सविस्तार वर्णन किया।
बच्चों और उनके अभिभावकों ने अथक प्रयास कर सिंधी समाज में ऐसी आकर्षक मनोरंजनात्मक तरीके से अपनी बोली को जागरूक करने का सफल प्रयास किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सिंधी नृत्य और अंत में स्वर कोकिला मंजूश्री आसुदानी के पल्लव की प्रस्तुति भी काफी सराहनीय रही।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में घनश्यामदास कुकरेजा, सुरेश जग्यासी की मौजुदगी रही। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयो अस्पताल की डीन डॉ लीलागुल अभिचंदानी जी भी कार्यक्रम की बहुत सराहना की। मंच संचालन प्रिया मेघराजानी और आभार प्रदर्शन दिव्या गुरबानी ने किया।
कार्यक्रम की सफलता में अध्यक्ष भारती आसुदानी, सचिव रीता जेसवानी, नीलम जयसिघानी और पूरी टीम, प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स, रश्मि कोरानी, काजल आसुदानी, विधि आसुदानी, रश्मि हरीरामानी, पी.आर.ओ.प्रियंका पंजवानी, पेट्रोन सदस्य- लक्ष्मी वाधवानी,
सोनल लालवानी और सीमा रोहड़ा, पूर्व अध्यक्ष जया खत्री, मनचंदिया और आर. जे. दीपिका एवं लतिका वाधवानी की भुमिका अहम रही। प्रतिभा आसुदानी, जयश्री विधानी , स्वाति रुचंदानी, पायल हरीरामानी, जानवी हरीरामानी, निशा चावला, रिया, स्नेहा वासवानी इन सभी सदस्यों ने मिलजुल कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
प्रतिस्पर्धाओं में ग्रुप में प्रथम स्थान पर कियारा आसूदानी द्वितीय पर नैरा वासवानी, तृतीय पर वेदाश वासवानी, ग्रुप 2 में प्रथम दीया खियानी , द्वितीय आरव गंगवानी तृतीय युविना छतानी, 3 में प्रथम : सेजल आसूदानी, द्वितीय चिराग केसवानी, तृतीय आरव नागवानी रहे.