मध्य भारत के धार्मिक पर्यटन स्थल की सूची में श्री गणेश टेकड़ी शामिल हो
https://www.zeromilepress.com/2022/11/blog-post_70.html
नागपुर (आनंदमनोहर जोशी)। भगवान् श्री गणेश सभी देवताओं में प्रथम पूज्य है. गणितीय व्यवस्था और क्रम में जीरो से एक सौ तक की गिनती का बड़ा महत्त्व है. नागपुर शहर के हृदयस्थल श्रीगणेश टेकड़ी के पूर्व दिशा में भारतीय रेल का मध्य भारत का रेलवे स्टेशन है.
जबकि पश्चिम दिशा में ज़ीरो माइल स्टोन परिसर, रिजर्व बैंक, न्यायालय, उच्च न्यायालय, विधान भवन, सामान्य डाकघर, नागपुर विद्यापीठ, विज्ञान संस्थान, लॉ कॉलेज, डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर दीक्षाभूमि जैसे अनेक महात्वपूर्ण स्थान है. श्री गणेश टेकड़ी के उत्तरी मध्य भाग में सेना का कार्यालय भी है।
श्रीगणेश टेकड़ी मंदिर के दक्षिण दिशा में राम चरित मानस के रचियता गोस्वामी तुलसीदास चौक पर प्रतिमा है. ऐसे महत्वपूर्ण रिद्धि सिद्धि आर्थिक संपन्न स्थानो और सुरक्षित शहर के धार्मिक स्थल को पर्यटन मंत्रालय महत्त्व दें तो मध्य भारत के ज़ीरो माइल को सम्मान मिल सकता है.
आज नागपुर का श्री गणेश टेकड़ी मंदिर मुंबई के अँधेरी के सिद्धि विनायक मंदिर से ज्यादा सुविधाजनक और व्यवस्थित स्थानो में प्रथम क्रमांक का धार्मिक स्थल है. अब जबकि सीताबर्डी किले के पास स्थित गणेश टेकड़ी मंदिर में जीर्णोद्धार नवीनीकरण कार्य, व्यवस्थित पार्किंग, सभाग्रह के कार्य पूर्ण हो चुके है.
ऐसे में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय को श्री गणेश टेकड़ी के दक्षिण दिशा से आवागमन की व्यवस्था भी करनी होगी. रक्षा मंत्रालय को विघ्नहर्ता के मंदिर की तरफ ध्यान देना अतिआवश्यक है. दिनोदिन श्रद्धालुओं के आस्था धार्मिक स्थल पर भक्तगणों की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए विश्व स्तरीय सुविधायें तुरन्त देना होगा.