सरदार पटेल जयंती पर किया नमन
https://www.zeromilepress.com/2022/11/blog-post_69.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मतिथी 'राष्ट्रीय ऐकता दिवस' के रूप मे मनायी गयी।
कु खुशी तुरुकमाने, कु खुशी खोडापे एवं विभा खोडापे छात्राओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवन एवम उनके लोह पुरुष बनने तक के संघर्ष से परिचित कराया।
कार्यक्रम मे छात्राओं द्वारा शपथ ली गयी 'मै सत्यनिष्ठा से शपथ लेती हू कि मै राष्ट्र कि एकता, अखंडता,और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करुंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करुंगी|
मै यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रही हू जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका। मै अपने देश की आंतरीक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से करने की संकल्प करती हू|'
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ श्रद्धा अनिलकुमार ने की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिये देश मे एकता होना आज की जरूरत है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ तनुजा राजपूत ने किया एवम धन्यवाद डॉ ऋतू तिवारी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या एनएसएस की छात्राएं, प्राध्यापिकाये एवम शिक्षककेतर कर्मचारी उपस्थित थे।