दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय ने इंडस्ट्रियल व्हिजिट का किया आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2022/11/blog-post_67.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय की वाणिज्य विभाग द्वारा इंडस्ट्रियल व्हिजिट का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा निती 2020 के अनुसार अधिकांश स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में इंडस्ट्रियल व्हिजिट पाठ्यक्रम का एक अनिवार्य हिस्सा हैं।
प्राचार्य डॉ. श्रद्धा अनिलकुमार के मार्गदर्शन मे छात्राओ के लिये कापसी स्थित् हल्दीराम के युनिट 2 मे एवं उमरेड रोड स्थित् शिवम फूड प्रॉडक्ट्स लि. (पारले- जी) मे इंडस्ट्रियल व्हिजिट का आजोयन किया गया था
इस व्हिजिट के दौरान, छात्रों को यह अनुभव करने का अवसर मिलता है कि प्रबंधक कैसे रहते हैं, विभिन्न प्रबंधन अवधारणाओं को कैसे प्रयोग् में लाया जाता है? एक ही समय में सैकड़ों श्रमिकों का और मशिनो का प्रबंधन करना, कंपनी के कड़े गुणवत्ता मानदंडों और उत्पादन लक्ष्यों को पूरा करना आसान नहीं है।
एक सामान्य लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रबंधक, उत्पादन इंजीनियर, कर्मचारी एक साथ कैसे काम करते हैं, यह अपने आप में एक प्रबंधन सबक है। और इसलिए, औद्योगिक दौरे के दौरान इस तरह का एक्सपोजर छात्रों के लिए काफी फायदेमंद होता है।
हल्दीराम फूड लि.के संचालक आनंद सर एवं उनके सहकारी अधिकारियों का और पारले जी के मार्केटिंग मॅनेजर अजय पेटकर का भी हमे विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। व्हिजिट का आयोजन डॉ इंदू ममतांनी एव डॉ तनुजा राजपूत मॅडम द्वारा किया गया व्हिजिट मे 60 छात्राओ ने भाग लिया।