Loading...

वरिष्ठ फोटोग्राफर बाबूराव चिंगलवार का सत्कार


नागपुर। ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा आयोजीत नागपुर के वरीष्ठ छायाचित्रकार बाबुराव चिंगलवार इनका दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा प्रायोजित छायाचित्र प्रदर्शन 'तिसरा डोळा' (Third eye) के उदघाटन वक्त शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया। क्लब के अध्यक्ष प्रदीप निकम, सचिव महेश कालबांडे, उपाध्यक्ष संजय डोरलीकर, माजी अध्यक्ष नाना नाईक, दिनेश चौहान, सुनील इंदाने, चंतन जोशी, दिनेश मेहर उपस्थित थे।

ऑरेज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब, पिछले 27 वर्षो से व्यक्ती, व्यवसाय, कला व सेवा इन ध्येय से छायात्रिकारों के लिए कार्यरत है। छायात्रिकारीता से संबंधित विविध विषयो पर कार्यशाला, चर्चा सत्र, अभ्यास वर्ग, मान्यवर छायाचित्रकारों के मार्गदर्शन द्वारा हौशी एवं व्यावसायिक छायाचित्रकारों को इस क्षेत्रका न्युनतम तंत्रज्ञान, घटनाक्रमो का परिचय इस माध्यम से देने का प्रयास क्लब द्वरा किया जाता है।
'बाबुराव चिंगलवार इन्होने अपने जीवन सफर मे पर्यावरण से संबंधित अनेक विषयो पर छायाचित्र निकाले है, उसी मे से कुछ 5 विषयो पर अपने उम्र 86 वे साल मे 'युवा छायाचित्रकारो' के छायाचित्रो के प्रदर्शनी आयोजित की उस उपलक्ष क्लब की तरफ से उन्हे शुभेच्छा एवं अभिनंदन किया। क्लब के गत 27 वर्षों के अनेक कार्यक्रमो में उनका सहभाग व मार्गदर्शन का लाभ मिलता राहा है।
समाचार 2160406236988432478
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list