Loading...

कलामंच ने किया डॉ. उगेमुगे का सत्कार



संजीवन में स्नेह मिलन         
          

नागपुर. संजीवन सोशियो मेडिकल फाऊंडेशन द्वारा संचालित आवासीय निसर्गोपचार एवं योग केंद्र का स्नेह मिलन सोल्लास संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलामंच द्वारा संजीवन के संस्थापक डॉ. संजय उगेमुगे का स्नेहिल सत्कार किया गया। कलामंच परिवार की ओर से नरेंद्र सतीजा एवं डॉ. आशीष मोदी ने शाल व श्रीफल प्रदान कर डॉ. उगेमुगे को सम्मानित किया। 

इस अवसर पर हरीश त्रिलोकानी, संदीप पवार, सलीम धमानी, मिलिंद पाटिल विशेष रूप से उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि संजीवन की इस वर्ष रजत जयंती मनाई जा रही है। यहां सभी सुविधाओं के साथ वृध्दाश्रम में बुजुर्गों की सेवा निरंतर जारी है। चारों ओर हरियाली से घिरे परिसर में तमाम सुविधाओं युक्त निसर्गोपचार केंद्र अपने आप में अनूठा है। इसी तरह आवासीय काटेज के साथ ग्रीन जिम, उद्यान, मंदिर, ध्यान मंडपम, खुला रंगमंच, आध्यात्मिक पुस्तकालय आदि आकर्षण का केंद्र हैं।
समाचार 5081846286010858409
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list