एक शाम फारुक बिजनौरी के नाम
https://www.zeromilepress.com/2022/11/blog-post_58.html
नागपुर। देश के मशहूर शायर फारूक बिजनौरी के सम्मान में एक शाम फारुक बिजनौरी के नाम कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन नगर के परिचित कवि तन्हा नागपुरी के अध्यक्षता में हाल ही में भारतीय मुस्लिम परिषद की ओर से उत्साह में नागपुर बैधनाथ चौक स्थित भुरे भवन में सम्पन्न हुआ,।
कार्यक्रम के आयोजक प्रसिद्ध विचारक व कवि जावेद पाशा, युवा फेमस शायर इमरान फ़ैज़, रोशनी गणवीर अंबर, रजनी संबोधि ने सर्वप्रथम मंचासिन मान्यवरो का एवं शायर फारूक बिजनौरी का स्वागत सत्कार,शाल, ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह तथा गौरव पत्र देकर गरिमा से किया।
मंचासिन शायर भोला सरवर ने बेहतरीन कार्यक्रम के लिए आयोजित सदस्यों को बधाई दी और शानदार मुशायरे हेतु मुबारकबाद पेश की। कार्यक्रम का सफल संचालन इमरान फ़ैज़ ने संभाला।
बहरहाल सुंदर मुशायरे का आगाज, न्ईम अख्तर, देवबंद मेरठ ने किया। पश्चात रामटेक से आए, राहुल शामकुंवर,कामठी से जमील अंसारी, शायर मुरादाबादी मुरादाबाद, अफसर बुरहानपुरी बुरहानपुर, शमशाद जख्मी, उज्जैन, कुणाल दानिश, चित्तरंजन चौरे, भोला सरवर, जावेद पाशा, संजय गोडघाटे, रंजनी संबोधि, सुषमा कळमकर, मोनाली फोकरे, इमरान फ़ैज़, फारुक बिजनौरी,व अंत में तन्हा नागपुरी ने बेबाक रचना ओका पाठ करके माहौल को खुशनुमा किया और उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। आभार रोशनी गणवीर अंबर ने माना, चर्चित मुशायरे की सर्वत्र सराहना, सर्वोपरि रही।