Loading...

प्रकाश पर्व पर खामला में नगर कीर्तन



अमृतवेला परिवार व श्री गुरुनानक दरबार का आयोजन

नागपुर। खामला सिंधी कॉलोनी में नगर कीर्तन के दौरान समस्त खामला नगरी 'सतनाम वाहेगुरू' से गूंज उठी. श्री गुरुनानक दरबार एवं अमृतवेला परिवार, खामला की ओर से आयोजित भव्य धार्मिक आयोजन का स्थान स्थान पर पुष्पवर्षा, आतिशबाजी से जोरदार स्वागत हुआ. 

परिवार के सचिन करमचंदानी ने बताया कि गुरु की सवारी के आगे पंच प्यारे आगे चल रहे थे. सच्चे पातशाह का शुभ संदेश 'एकस पिता एकस के हम बारीक' का जन जन तक पहुँचाया. अमृतवेला ट्रस्ट के भाई रिंकु वीर की प्रेरणा से आयोजत नगर कीर्तन से खामला परिसर का प्रत्येक मार्ग 'धन गुरु नानक, सारा जग तारिया' से गुंजायमान करते हुए लगभग 3 घंटे उपरांत समापन स्थल पहुँची. 

जहाँ सामूहिक अरदास कर सुख शांति की मंगल कामना की गई. अमृतवेला परिवार के सदस्यों एवं श्री गुरुनानक दरबार की संगत ने मिलकर गुरु महाराज के जयंती की खुशियां बांटी. दादी ज्ञानी देवी जेठानी, घनश्याम रामचंदानी, लालचंद मोहनानी, कमल धामेचा, नवीन जेठानी, सुरेश हेमनानी, रवि गुरवानी, दीपक संगतानी, नरेंद्र भटेजा, अमित मोरजानी, अमित वाधवानी, करण टेकचंदानी, धर्मेंद्र भाग्या, पप्पू बालानी, सन्नी गंगवानी, 

प्रथम भावनानी, बबलू लालवानी, अन्नू कोडवानी, कमलेश जयकल्यानी, मुकेश भोजवानी, कार्तिक साधवानी, भक्ति बुधरानी, हर्ष परसवानी, किशोर लक्षवानी, कमलेश हिरानी, रजत गाजरानी, बलु लालवानी, सुभम चेतवानी, सुनील छतानी, हरकृष्ण करमचंदानी का सहयोग रहा.
समाचार 264721265174631757
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list