ईश्वर हर स्थान पर है, बुरे कर्मो से बचे : कोमल दीदी
https://www.zeromilepress.com/2022/11/blog-post_51.html
नागपुर। गांधीसागर के तट पर स्थित इष्टदेव झुलेलाल मंदिर में सिंधु झुलेलाल वेलफ़ेयर सोसायटी की ओर से अहमदाबाद की कोमल दीदी के आध्यात्मिक कीर्तन, सत्संग का आयोजन किया गया. प्रमुखता से महंत मोहनदास ठकुर उपस्थित थे.
कोमल दीदी ने कहा कि एक ईश्वर पर आस्था, विश्वास रखे, देर सवेर कामयाबी , सुख शांति की प्राप्ति अवश्य होगी. इंसान को बुरे कर्मो से बचना चाहिए. कोमल दीदी ने अनेक उदाहरण देते हुए कहा कि हर जीव का मानना है कि भगवान हर जीव में, हर स्थान पर है, फिर भी वह बुरे कर्म करने से नही हिचकिचाता। विपरीत हालातों में भी सयंम बरते, मन को निर्मित रखते हुए कार्य करे. अंत मे महंत मोहनदास ठकुर ने पल्लव पहनकर, इष्टदेव से विश्व कल्याण की अरदास की.
भक्तों में लंगर प्रसाद वितरित कर धार्मिक कार्यक्रमो को विराम दिया गया. संस्था अध्यक्ष रमेश जेसवानी, कोडूमल धनराजानी, सतीश मीरानी, मनोहर खुशालानी, नंद हरदवानी, सुनील जग्यासी सहित पदाधिकारियो सहित सभी सेवाधारियों ने प्रयास किए।