अखंड डहरवाल कलार समाज ने मनाया भगवान श्री सहस्त्रबाहु का जन्मोत्सव
https://www.zeromilepress.com/2022/11/blog-post_49.html
नागपुर। अखंड डहरवाल कलार समाज ने राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु भवन में कलार समाज के आराध्यदेव भगवान सहस्त्रबाहु का जन्मोत्सव व दीवाली मिलन समारोह आयोजित किया। समिति के पदाधिकारियों व समाज बंधुओं की उपस्थिति में हवन-पूजन किया गया. तत्पश्चात कलार समाज के सभी वर्ग के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरूवात की। अतिथियों द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु की भव्य आरती की गई। भगवान सहस्त्रबाहु की जय व जय कलार एक कलार के नारे के साथ सभी ने सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव व दीपावली मिलन की बधाई दी।
समिति के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। अध्यक्ष खेलेंद्र बिठले, कोषाध्यक्ष शेखर डहरवाल व अतिथियों ने मंच से संबोधित करते हुए समाज के हर व्यक्ति को अपने समाज और धर्म के प्रति सहयोग और समर्पण की भावना रखने के साथ ही हर वर्ष सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अनुरोध किया। अखंड डहरवाल समिति में सम्मिलित होने साथ ही समिति को 61 हजार रूपये आर्थिक सहयोग देने की घोषणा करने पर समिति के पदाधिकारियों ने बालाघाट के विजय शिवने को पुष्पगुच्छ देकर समिति में उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में मनपा पूर्व स्थाई समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा, राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के अध्यक्ष राजन कटकवार, पु. नगरसेविका प्रमिला मथरानी, सोहनलाल उचीबगले, किशोर शिवहरे, चितरंजन डहरवाल, विजय जयसवाल, सुरेश बोरोले, शिवचंद डहरवाल, दिनेश सारवे, राजेन्द्र राय, डॉ संजयकुमार थटेरे, रविंद राय, संजय बारागवने, दौलत कुंगवानी, राजेश बटवानी, जगदीश वंजानी, विजय चौरागड़े , उमेश चौकसे, डॉ काकपुरे, सुरेंद्र डहरवाल, महिला समिति से कांता बोरेले, रजनी चौकसे बतौर अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम सफलतार्थ उपाध्यक्ष केशवराव पारधी, मनोज सकरगड़े, सचिव विशाल टाले, दुर्गेश मंडलेकर, कन्हैया पारधी, रामेश्वर बिटकुरे, छबिंद्र गायधने, संदीप डहरवाल, रवी राठौर, अशोक गड़पांड़े, योगेश समरगड़े, रमेश डहरवाल, अनिल बाविसटाले, लक्ष्मीप्रसाद डहरवाल, दयाराम मंडलेकर, किशोर टाले, सुखदेव चौरागड़े, श्रवण डहरवाल, जयदेव डहरवाल व अनेक समिति के पदाधिकारियों साथ ही महिला समिति व मातृशक्ति ने अथक प्रयास किया।