सफल रहा वीएसएसएस एवं सहयोग हॉस्पिटल का मैडिकल कैंप
https://www.zeromilepress.com/2022/11/blog-post_44.html
नागपुर/गोंदिया। मानव सेवा ही सच्ची सेवा के उद्देश से कार्य करने वाली संस्था विश्व सिंधी सेवा संगम युवा (वीएसएसएस) इस संस्था द्वारा समय समय पर मानव हित के लिए कार्य किए जाते है। इसी कडी में रविवार को सिंधी कॉलोनी सखर धर्मशाला में यह निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 200 लोगों से अधिक मरीजों ने इसका बढ़-चढ़कर लाभ लिया।
इस भव्य मेडिकल कैंप का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ नागरिक समाजिक कार्यकर्ता दादा माधवदास शिवदासानी, दादा अनंदराम खटवानी द्वारा रिबन काटकर मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया गया। भगवान झुलेलाल साई की चित्र पर दीप प्रज्वलित करके शुरुआत की गई
इस कैंप में समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । विषेश उपस्थिती में मधयप्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप (गुड़ा) जयसवाल, विधायक विनोद अग्रवाल, जिल्हा परिषद बांधकाम सभापति संजय टेंभरे, सिंधी समाज अध्यक्ष नारी चंदवानी, राजू नोतानी, एड. इंद्रकुमार होचंदानी, मनोहर आसवानी, रामकुमार लालवानी, लक्ष्मीचंद रोचवानी, दरयानोमल आसवानी, एडवोकेट महेश गोपलानी, रिंकू आसवानी, कमल रामचंदानी, संजय कुलकर्णी, सुनील केलंका,
महेश हसीजा, नरेश लालवानी, नानकराम अनवानी, भव्य मेडिकल कैंप को सफल बनाने में सहयोग हॉस्पिटल की टीम से जयेश रमादे, डॉ चंद्रशेखर जैयसवाल (हड्डी रोग), आशीष राऊत (हृदय रोग), गायत्री रामटेके ( प्रसूति विशेषज्ञ), संतोष बड़े (बाल रोग), मयूर चौरे ( मूत्र रोग), स्वपनील बंसोड (नेत्र रोग), पोशनलाल बिसेन (जनरल मेडिसिन) ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
इस कैंप में यस ग्रुप से रिया गाजीपुरे व उनकी टीम नेसहोग दिया।
महासचिव विनोद (गुड्डू) चादवानी, अध्यक्ष धरम खटवानी, अध्यक्ष कंचन ठकरानी, सचिव सुनील सभवानी द्वारा आए हुए डॉक्टरों का पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर सत्कार किया गया।
कैम्प को भव्य व सुनहरे रूप से व्यवस्था करने के लिए वीएसएसएस के प्रकाश कोड़वानी, मोनू शिवदासानी, दीपक कुकरेजा, श्याम वाधवानी, कुणाल वाधवानी, सिद्धार्थ गोपलानी, भूषण रामचंदानी, किशन नागवानी, प्रदीप कोडवानी, सुमीत वाधवानी, सुनील मोटवानी, संजय तेजवानी, अविनाश जयसिंघानी, अजय गोपलानी, सोनम मानकानी, दृष्टि लधानी ने सहयोग किया।