समाजसेवी तिकड़ी ने फिर पेश की मानवता की मिसाल
https://www.zeromilepress.com/2022/11/blog-post_36.html
नागपुर/इंदौर। इन्दोर के सबसे सक्रिय प्रशासनिक अधिकारी अपर कलेक्टर डॉ अभय बेडेकर की मदद से युवा समाजसेवी सुनील ठाकुर, जय्यू जोशी, प्रियांशू पांडे ओर करीम पठान की टीम द्वारा एक बेसहारा के इलाज का इंतजाम किया।
जिसका नाम पूरे भारत में अपनी स्वच्छता और अपने खाने के नाम से जाना जाता है, मगर यहां कुछ ऐसे भी लोग हे जो अपने लिए नहीं मगर दूसरे के लिए ही जीते हे। ऐसा ही मामला आज सामने आया जब प्रदेश के सबसे बड़े एमवाय हॉस्पिटल से अपनी एक छोटी सी चोट का इलाज करवा कर डिस्चार्ज हुए रामभरोसे को ये नहीं पता था कि ये जख्म उसकी जान पर आ पड़ेगा।
दरअसल अक्टूबर की 10 तारीख को राम भरोसे ग्वालियर निवासी जिसका इस दुनिया में कोई नहीं था को अज्ञात मोटरसाइकिल वाला टक्कर मार जाता है, इसमें उनकी कोहनी में जरा सी चोट आ जाती है। राम भरोसे अपनी चोट ले कर एमवाय हॉस्पिटल जाते है मगर वहा के लापरवाह डॉक्टर ऐसा इलाज कर देते हे की रामभरोसे का पूरा सीधा हाथ सड़ जाता हे, और उसका पूरा जहर उनके शरीर में फेल जाता है।
ऐसे में राम भरोसे को मालवा मिल चौकी के पास भगवान के मंदिर के बाहर दर्द से बिलखते हुए शरण लेते सागर देवांग ओर मनीष शर्मा ने देखा। जब उनके घाव की बदबू आस पास वालो को आती है तो वो लोग महाकाल मानव सेवा/सुलताने एकता समिति के सुनील ठाकुर को देते हे। और बताते हे की सबसे मदद मांगी गई पर किसी ने इन्हे हाथ लगाने की हिम्मत नही की।
सुनील अपने परम मित्र सेवाभावी जय्यू जोशी, करीम पठान, प्रियांशु पांडे को सूचना देते हे।। वो सभी अपनी टीम संतु सेन, फिरोज पठान, आदर्श गंगराड़े, पंकज कटारिया को ले कर वहा पहुंचते हे और देखते हे की उनका पूरा हाथ सड़ चुका होता हे उसमे जीव जंतु पड़ चुके थे, हाथ पूरी तरह से सड़ चुका था हड्डियां बाहर आ चुकी थी।
ये सब देख आस पास के सभी लोगो का दिल दहल उठा, जय्यू ने तुरंत इंदौर के मानवता के प्रति संवेदना रखने वाले अधिकारी अभय बेडेकर से मदद की गुहार की, सर ने डॉक्टर विनोद भंडारी की मदद से मरीज को तुरंत अरविंदो हॉस्पिटल के सर्जिकल आईसीयू में भर्ती करवाया। वहा के डॉक्टर के अनुसार मरीज की हालत बहुत गम्भीर है 24 घंटे निकलना भी मुस्किल है। अगर बच भी जाते है तो हाथ बचाना संभव नहीं होगा।
इस प्रकार इंदौर ने ये साबित कर दिया की वो सिर्फ सफाई में नही अपितु मानवता में भी उतना सहजता, सतर्कता रखता है।