पारडसिंगा काटोल में कराटे बेल्ट परीक्षा का हुआ आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2022/11/blog-post_33.html
नागपुर/काटोल। शिको कई इंटरनेशनल इंडिया, महाराष्ट्र व व्यस्क असोसिएशन नागपुर के सयुक्त विद्यमान में कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन पारडसिंगा काटोल में किया गया। शिहान मिनानाथ बोकारे, किरण यादव, नरेंद्र बिहार के मार्गदर्शन में परीक्षा सम्पन्न हुई, जिसमे आर्यन काम्बले, ज्ञानेश पाटिल, जयेश पाटिल, अनमोल भोयर, निपुल मस्के, को ब्लेक बेल्ट शोदान व शशांक विश्वकर्मा आचल राउत ब्लेक बेल्ट निदान की परीक्षा पास की।
सुमेघा नागरारे, पुष्पक देशमुख, उत्कर्ष उनरकर, (ब्राउन बेल्ट) प्रयाग शेंडे, (ग्रीन बेल्ट) नयन मेश्राम, साची बालपांडे, स्वरा बालपांडे, शिवन्या सोनकुसरे, हर्षिता बोबडे, (ऑरेंज बेल्ट) प्राप्त किया। नीलकंठ कुकडे, शुभम पडोळे, वैभव ब्रह्मानकर, काजल राउत, अश्विनी राउत ने अभिनदंन किया।
कृपा अपने दैनिकवार्ता में प्रकाशित करे।