एक प्यार का नग्मा हैं... मौजो की रवानी है...
https://www.zeromilepress.com/2022/11/blog-post_30.html
नागपुर। नगर की सुप्रसिद्ध सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था ज्येष्ठ मित्र मंडल की ओर से मातेश्वरी भवन में लक्ष्मीकांत प्यारेलाल लिखित सदाबहार नग्मों के कार्यक्रम का यादगार आयोजन किया गया.
सर्वप्रथम मंडल अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा ने प्रस्तावना रखते हुए मंडल द्वारा चलाये जा रहे उपक्रमो की जानकारी उपस्थितों के समक्ष रखी. इस कार्यक्रम का मंच संचालन मंडल की महिला प्रमुख संगीता दलवानी ने किया. प्रसिद्ध उद्घोषक डॉ. मनोज सालपेकर ने अपनी अनूठी शैली से संचालन कर उपस्थितों का मन मोह लिया.
कलाकारों में अमर कुलकर्णी, सारंग जोशी, सायली मास्टे आकांक्षा चारभाई ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए " वो जब याद आये , बहुत याद आये, मैं शायर तो नहीँ, सावन का पवन करे सोर, लंबी जुदाई, पर्दा है पर्दा, तौबा ये मतवाली चाल, एक प्यार का नग्मा है, एक दो तीन, मैं जट यमला, दिल दिया है जान भी देंगे, ए वतन तेरे लिए" प्रस्तुत कर उपस्थितों की वाहवाही लुटी.
वादक कलाकारों में की बोर्ड पर आनद मास्टे, पवन मानवटकर, आक्टोपेट पर नंदू गोंडाने, तबला ढोलक पर पंकज यादव, गिटार पर गौरव ताकसांडे ने साथ दिया.
शानदार आयोजन को सफल बनाने में लक्ष्मण पेशवानी, रमेश आसनानी, मनोहर आहुजा, अशोक गांधी, प्रकाश आहूजा का योगदान सराहनीय रहा. उक्त जानकारी लक्ष्मण पेशवानी ने दी.
सुखदेव भगचंदानी, मुकेश फुलवानी, राजु जेसवानी, पुष्पेंद्र मेश्राम, अनिल उत्तमचंदानी, रजनी शर्मा, जयश्री खत्री, नंदलाल टहलरामानी, तीर्थ चौधरी, संगीता मोटवानी, वैजयंती सचदेव, विम्मी मेघराजानी, आवत भगचंदानी, भजनलाल चावला, अशोक कृपलानी, श्याम सहजवानी, गुरदास बजाज, ज्ञानचंद वासवानी, सुरेश रूपचंदानी प्रमुखता से उपस्थित थे.