Loading...

इतवारी स्टेशन का सर्वांगीण विकास करे : मोटवानी


5 माह में 250 ट्रेनें रद्द, 38 लाख यात्री हुए प्रभावित

नागपुर। वित्तीय वर्ष 2022 में जेडआरयूसीसी की दूसरी बैठक गुरुवार को जोनल मुख्यालय सभागृह में आयोजित की गई। इस बैठक में बिलासपुर, रायपुर और नागपुर डिवीजन अंतर्गत 32 मेम्बरों को आमंत्रित किया गया था। नागपुर से 17 लाख व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले भव्य संघठन  नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधि बतौर जेडआरयूसीसी सदसय प्रताप मोटवानी ने दीपावली के समय हुई रद्द ट्रेनें और जोनल में सभी ट्रेनों की लेट लतीफी पर नाराजगी व्यक्त कर कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि रेलवे का पूरा ध्यान आय कमाने पर लगा है माल गाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है, यात्री गाड़ियों को नजरंदाज किया जा रहा है क्यों कि रेलवे को यात्री गाड़ियों से कमाई नहीं होती , अतः यह अनुचित है मोटवानी ने बताया की जिस ट्रेन में वे आए वह 4 घंटे लेट आई सभी ट्रेनें 3 से 6 घंटे देरी से चल रही है 


मोटवानी ने ट्रेन रद्द और यात्रियों को टिकिट रिफंड से होने वाले नुकसान की जानकारी मांगी।  जी एम आलोक कुमार  ने बताया कि 1 अप्रैल से लेकर 30 सितम्बर तक करीब 38 लाख 56 हजार 411 यात्री टिकिट को रद्द किया गया है, जिन्हें 24 करोड़ 70 लाख 92 हजार 23 रुपए की राशि रिफंड की गई है। बिलासपुर जोन में ट्रेनों का परिचालन बंद करने के सवाल पर रेल अफसरों ने बताया कि 12 ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी ट्रेनें पूर्ववत ढंग से परिचालित की जा रही हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित अन्य सीमावर्ती रेलवे की ओर से आधारभूत संरचना के विस्तार एवं आधुनिकीकरण के संबंधित कार्यों के निष्पादन की वजह से यात्री गाड़ियाँ निरस्त की जाती है, 


मोटवानी ने इतवारी स्टेशन के सर्वांगीण विकास की मांग करते हुए कहा कि प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर डिस्प्ले, पीने के पानी और बाथरूम की व्यवस्था, पूर्व द्वार को पूरी तरह सक्रिय करने ,सहित पूरे स्टेशन का कायाकल्प करे ,साथ ही कामटी स्टेशन पर सभी तरह की सुविधाएं देने की मांग की। मोटवानी सहित सभी सदस्यों ने जीएम को वर्तमान कमिटी का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाने हेतु ज्ञापन दिया। 
एनआरयूसीसी के लिए मोटवानी ने रायपुर के सदसय नारायण भूषणिया का प्रस्ताव और अनुमोदन गोंदिया के चीनू अजमेरा ने किया। सर्वानुमति से निर्विरोध भूषणिया चुने गए, 


जी एम आलोक कुमारजी ने सभी सदस्यों का शॉल श्रीफल बुके देकर सत्कार किया। गुरुवार को जोनल मुख्यालय सभाकक्षा में जेडआरसी की बैठक के दौरान 32 सदस्यों  को आमंत्रित किया गया था। महाप्रबंधक आलोक कुमार को अध्यक्षता में सोहद्रयपूर्ण और सहयोत्मक वातावरण में बैठक हुई। इस बैठक में 24 सदस्य उपस्थित हुए। उपमहाप्रबंधक सामान्य एवं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री के सचिव तन्मय माहेश्वरी ने बैठक की महता पर प्रकाश डाला। जीएम आलोक कुमार ने यात्री सुविधाओं के विकास हेतु रेलवे के महत्वपूर्ण कार्यों एवं उपलब्धियों से सदस्यों को अवगत कराया। 

इस अवसर पर जी एम सचिव हिमांशुजी जैन, अग्रवाल और जेडआरयूसीसी सदस्य और बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, ऑडियंस के डिप्टी सेक्रेटरी कल्पतरू सामंतराय, अखिल भारतीय व्यापार महाराष्ट्र बके जिला अध्यक्ष जगदीश वपलियाल, रायगढ़ चेंबर आफ कामर्स के सचिव गोपाल अग्रवाल उमरिय से राकेश प्रताप सिंह, नागपुर से नाग विदर्भ चेंबर आफ कामर्स के प्रताप मोटवानी संभागीय चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज बिलासपुर के आलोक अग्रवाल मिलाई से हरमन सिंह भाटिया, गोंदिया से मोनिल जैन, सलीम खान, रायपुर रेल  उपभोक्ता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नारायण भूषणिया, गोंदिया से चीनू अजमेरा, कटनी से शशि कुमार श्रीवास्तव, नैनपुर से  बालकिशन खंडेलवाल, सौसर मध्यप्रदेश से विजय धावले,  बिलासपुर से प्रिंस भाटिया सत्यजीत मौमिक, विष्णु प्रसाद, तिल्दा से दीपक शर्मा, नागभीड़ से संजय हेमराज गजपुरे, बिलासपुर के सांसद अरुण साव के प्रतिनिधि और नागपुर से मोटवानी के साथ डीआरयूसीसी सदस्य आनंद कारिया उपस्थित थे।अंत में जी एम सहित सभी सदस्यों ने मिल कर स्वरूचि भोज का आनंद लिया।
समाचार 4883657194484876561
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list