Loading...

अस्पायर इंटेरनेशनल स्कूल में कार्निवल मेला का सफल आयोजन



नागपुर। कोविड - 19 के लंबे अंतराल बाद फिर से अस्पायर इंटेरनेशनल स्कूल में शनिवार 26 नवम्बर को कार्निवल मेला आयोजित किया गया। 

मेले में सहभागी छात्रों के लिए विविध स्पर्धा इस प्रकार से थी - फैन्सी ड्रेस, विज्ञापन की मिमिक्री, समूहगान के लिए परीक्षक के तौर पर  मनोज जैन - प्रोग्राम विशेषाधिकारी दूरदर्शन केंद्र नागपुर गणित और विज्ञान प्रतिकृति - परीक्षक नीतिका रमानी आर्किटेक्ट तथा समन्वयक हेरिटेज क्लब तथा 

परीक्षक नितेश कुमार संचालक आर्या भट्ट अकादमी, आर्ट एण्ड क्राफ्ट -परीक्षक समीर हेजिब संचालक अनबॉक्स, विशेष अतिथि नीरज श्रीवास्तव - संपादक पावर ऑफ वन कविता पठन एवं कथा कथन - परीक्षक शुशमा मोहोड संचालक लिटिल स्टेप्स किन्डरगार्डन तथा पल्लवी कुलकर्णी समुपदेशक भोसला मिलिटोरी स्कूल 

विशेष अतिथि गरुड महोदया संचालक बचपन स्कूल, नरेंद्र नगर, पूनम तिवारी समाजसेविका एवं साहित्यिक विशेष अतिथि अंजू चोप्रा प्रधानाचार्या तुली इंटरनेशनेल स्कूल, वक्तृत्व (एक्सटेंपोर) परीक्षक अमृता हेड़ाऊ केंद्र प्रमुख लिटिल स्टेप्स किन्डरगार्डन, हस्तकला एवं कार्यानुभव परीक्षक नीता अंगितकर संचालक स्माल वन्डर किन्डरगार्डन, 

संगीत - विज्ञापन विशेष पोशाक स्पर्धा परीक्षक ओजस्विनी महोदया संचालक बालगोकुलम तिलक नगर, विशेष अतिथि टिकाराम साहू पत्रकार दैनिक भास्कर उपस्थित थे। विशेष अतिथियों के करकमलो से दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात छात्रों ने स्वागत गीत एवं गणेश वंदना - कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया। 

गणमान्य अतिथियों का परिचय तथा सूत्र संचालन मानसी देशपांडे द्वारा किया गया। सभी मान्यवरों ने मेले सहभागी छात्रों की सराहना की एवं यशस्विता के लिए कार्यरत अध्यापक गण की सराहना की। 

अस्पायर स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि शेन्द्रे ने कार्निवल का उद्देश अपने अध्यक्षीय मन्तव्य में प्रगट किया और सरला एजुकेशन ट्रस्ट आर्य भट्ट अकादमी, अनबॉक्स समूह को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

साथ ही सफल आयोजन एवं शत प्रतिशत सफलता के लिए कार्यरत शिक्षकेतर कर्मचारी , छात्र कार्यकर्ता, अध्यापकगण की सराहना की। नई उमंग और विशेष प्रेरणा के साथ मेले का समापन हुआ।
समाचार 3523306811821581735
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list