साहित्यकी में कवि सम्मेलन का सफल आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2022/11/blog-post_16.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम साहित्यकी के अंतर्गत कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश चौरसिया ने की। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि हिंदी विभाग नागपुर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ मनोज पाण्डेय का स्वागत अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर संयोजक आदेश जैन ने किया। संचालन सह संयोजिका हेमलता मिश्र मानवी ने किया।
सम्मेलन में अजय इत्तलवार, माधुरी राऊलकर, मुकुल अमलास, गुलाम मोहम्मद खान 'आलम', माणिक खोब्रागडे, मजीद बेग मुगल, रमेश मोदेकर, कमलेश चौरसिया, उमर अली 'अनवर', विवेक असरानी, हेमलता मिश्र, शादाब अंजुम, आदेश जैन, गौरी कनोजे, नीलिमा गुप्ता, माधुरी मिश्र 'मधु', माया शर्मा ने एक से बढ़कर एक रचनाये प्रस्तुत की। अतिथि डॉ मनोज पांडेय ने बहुत ही सटीक और भव्य विश्लेषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में तन्हा नागपुरी, ऊर्जा रजनी, विजय मिश्र आदि उपस्थित थे। सह संयोजक शादाब अंजुम ने आभार व्यक्त किया।