Loading...

होनहार छोटे बच्चों की प्रतिभाओं ने किया मंत्रमुग्ध



नागपुर। गुरु नानक जयंती के पावन दिन मंगलवार को जरीपटका में पावरग्रिड के पास एसआईपी एबाकस में छोटे होनहार बच्चों की प्रतिभा देख सभी अतिथि बेहद मंत्रमुग्ध हो उठे। 

सेंटर के संचालक श्रीचंद बालचंदानी ने बताया कि सिविल लाइन और धरमपेठ के बाद तीसरे सेंटर का शुभारंभ मनपा के पूर्व स्थाई समिति अध्यक्ष विक्की कुकरेजा, वीएसएसएस महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी, कपिलनगर के पीआई अमोल देशमुख और समाजसेविका डिम्पी बजाज ने रिबन कांट कर किया। प्रमुख अतिथि बतौर केशवदास वाधवानी, सीबी शेखर डायरेक्टर एसएबी जी, केविन जॉन, प्रदीप शेंद्रे और विनीता चोरडिया उपस्थित थे।

अतिथियों ने रिबन कांट दीप प्रज्वलन कर सेंटर का शुभारंभ किया। अतिथियों का बुके देकर सत्कार  श्री और श्रीमती श्रीचंद बालचंदानी ने किया। 

तत्पश्चात विक्की कुकरेजा ने छोटे बच्चों के प्रतिभा की सराहना कर कहा कि उन्होंने जो विभिन्न संख्याओं के चार्ट को अपनी स्मरण शक्ति से प्रस्तुत कर मंत्र मुग्ध कर दिया है, छोटे बच्चों को जो आपने ऐसी कोचिंग देकर अनमोल बना दिया है जो कि बेहद तारीफे काबिल है कुकरेजा ने बच्चों को मोटिवेशनल कहानियां बता कर उन्हे प्रभावित किया। 

प्रताप मोटवानी ने कहा बच्चे देश का भविष्य है आपके सेंटर से बच्चे कोचिंग लेकर वैज्ञानिक डॉक्टर सीए सहित उच्च शिक्षा प्राप्त करते है, बच्चों की प्रतिभा को आपके द्वारा चमत्कारिक फायदे मिल रहे है। अमोल देशमुख और डिम्पी बजाज ने भी विचार प्रकट किए, अतिथियों द्वारा बच्चों को गिफ्ट प्रदान किए गए, कार्यक्रम का संचालन श्रीचंद बालचंदानी ने किया।m
समाचार 2214165549647778453
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list