हिन्दी महिला समिति ने मनाया तुलसी विवाह
https://www.zeromilepress.com/2022/11/blog-post_0.html
नागपुर। कार्तिक माह की एकादशी से हिन्दू मान्यताओं के अनुसार देव उठ जाते हैं और तुलसी विवाह किया जाता है जिससे मांगलिक कार्य आरंभ हो जाते हैं। विदर्भ की जानी मानी संस्था हिन्दी महिला समिति प्रति वर्ष तुलसी विवाह का आयोजन श्रीमती रति चौबे की अध्यक्षता में करती आ रही है।
इस वर्ष भी इसका आयोजन समिति की वरिष्ठ सदस्या सुश्री पूनम मिश्रा के घर आयोजित किया गया। जिसमें श्रीमती कविता परिहार राधा व साथ में राजा भोज ने कृष्ण की भूमिका अदा की।
कार्यक्रम का आरंभ पूनम मिश्रा द्वारा शंख नाद से किया गया दुल्हन जैसी सजी तुलसी का पूजन, मंगलाष्टक, आरती की गयी।
इस दौरान भजन का आयोजन किया गया जिसमें सुधा काशिव, किरण हटवार व आकाशवाणी की गायिका कुलकर्णी ने हिन्दी -मराठी भजन से समां बांध दिया इसके अलावा डॉ तोष्णीवाल द्वारा मराठी भजन उघड़ दार देवा आता ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम के अंत में सभी मेहमानों को प्रसाद दिया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती रति चौबे, डॉ चित्रा तूर, नीलम शुक्ला, पूनम मिश्रा, डॉ प्रेमलता तिवारी, डॉ ममता विश्वकर्मा, रेखा पांडे, निर्मला पांडे, छबि शुक्ला, साधना शुक्ला, आरती पाटिल, संतोष बुध्दराजा, सुरेखा खरे, सरोज गर्ग, उमा हरगन,अंजलि कुलकर्णी, भाग्यश्री खनगन, रुबी दास, मंजिरी कुलकर्णी, किरण हटवार, ज्योति दि्वेदी, आदि उपस्थित थे।