Loading...

ओलिएशन थेरेपी द्वारा 500 लोगों का निशुल्क उपचार किया



नागपुर। वर्धमान नगर, भंडारा रोड स्थित  संभावनाथ जैन मंदिर मैं परम पूज्य विनय कुशल मुनि ,पु वैराग्य मुनि, साध्वी वीरतीयशा ,साध्वी विनम्रयशा के सानिध्य में गुरु राजेंद्र मुनि के परम भक्त सिद्धहस्त सुप्रसिद्ध ओलिएशन थेरेपीस्ट श्रीनिवास गुप्ता हैदराबाद निवासी ने सर्वाइकल स्पॉन्डलेसिस, माइग्रेन, स्लिप डिस्क, बैक पेन फ्रोजन शोल्डर, सायटिका, लकवा आदि का सफलतापूर्वक 500 मरीजों पर इलाज किया। 

सभी मरीज इलाज के बाद स्वस्थ महसूस करते रहे, सभी को लाभ हुआ । कई मरीजों को 12 / 15 साल से नसों की तकलीफ थी वह भी ठीक हो गए और अब साइकिल भी चलाने लगे हैं। 

शिबिर को सफल बनाने में श्रीमती ममता चांदगढ़िया एक्यूप्रेशरिस्ट ,अरुणमलजी, दिलीप दुग्गड़, सुनील जैन, राजेश मेहता  इनका सहयोग रहा। श्रीनिवास गुप्ता का इस अवसर पर गणेश काका जैन, अनिल कोचर,घनश्याम कोचर आदि मान्यवरोने बहुमान किया।
 
इस अवसर पर 40 वर्ष के अनुभवी ओलिएशन थेरापिस्ट श्रीनिवास गुप्ता ने कहा कि नागपुर वासियों ने इस थेरेपी का अच्छा लाभ लिया है बहुत से मरीज और बाकी है, जिसके लिए मैं पुनः आऊंगा जिसकी सूचना आपको समाचार पत्र द्वारा दी जाएगी।
समाचार 8918281233726980564
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list