मेट्रो रेल रीच 4 रूट पर अविलंब शुरू करे : मोटवानी
https://www.zeromilepress.com/2022/11/4.html
नागपुर। पूर्व नागपुर में मेट्रो रेल शुरू होने के लिए नागरिक गत 1 साल से बेसब्री से इंतजार कर रहे है, दि होलसेल ग्रेन एंड एसोसिएशन के सचिव प्रताप मोटवानी ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन से बताया कि करीब छह माह पूर्व रीच 4 के मेट्रो रेल के अधिकारियों के साथ संयुक्त सभा का आयोजन एसोसिएशन सभागृह में हुआ, जिसमे असोसिएशन पदाधिकारियों की एक सभा में प्रमुख अधिकारी श्री राव ने बताया कि अतिशीघ्र पूर्व नागपुर के इस रूट पर मेट्रो रेल का शुभारंभ हो जायेगा। लेकिन छह माह बीतने के बाद अभी तक शुभ घड़ी नहीं आई।
मोटवानी ने बताया कि गत वर्ष दिसंबर 21 में इस रूट पर मेट्रो रेल का सफल ट्रायल हो चुका है जिसका पूर्व नागपुर वासियों सहित व्यापारी वर्ग आम नागरिक छात्र और छात्राओं द्वारा भव्य स्वागत किया। सभी ने अपने बिल्डिंगों की छत में जाकर फटके जलाकर, स्कूली छात्रों द्वारा रंगीन झंडे दिखा कर खुशी का इजहार किया, लेकिन एक साल बीतने के बाद अभी तक सीताबर्डी से प्रजापति नगर तक शुरू नहीं हुई, जिससे सभी वर्ग बेहद निराश है।
मोटवानी ने बताया बर्डी से काटन मार्केट, रेलवे स्टेशन, दोसर वैश्य भवन, अग्रसेन चौक, चितारओली, टेलीफोन एक्सचेंज, आंबेडकर चौक, वैष्णो देवी चौक और प्रजापति नगर चौक पर सभी स्टेशन पूरी तरह और पूरा सारा मार्ग तैयार है।
अभी भी रोज लगातार प्रतिदिन मेट्रो रेल का दिन में 8 से 10 बार ट्रायल शुरू है। गत 5 महीनों से कार्य परिपूर्ण हो चुका है, लेकिन शुभारंभ नही होने से सभी स्टेशन धूल खाकर पुराने समान दिख रहे है।
रीच 4 के इस 9 किमी वाले रूट पर दिन भर भारी ट्रैफिक रहता है, कार, स्कूटर में प्रजापति नगर से बर्डी जाने में 1 घंटे से ज्यादा समय लगता है। अगर मेट्रो शुरू हो जाएगी तो इस क्षेत्र का ट्रैफिक कम हो जायेगा और आम नागरिक को कम खर्चे पर और बेहद कम समय में इस रूट पर जाने पर बेहद सुविधा होंगी।
मोटवानी ने बताया कि रविवार को नागपुर में देवगिरी में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन देकर उपरोक्त जानकारी से अवगत करवाया और रीच 4 में मेट्रो रेल अविलंब शुभारंभ का आग्रह किया।
इस अवसर पर साथ में पूर्व नागपुर के जागरूक नागरिक हितेश जेसवानी भी थे, उप मुख्यमंत्री ने सभी सुझावों को शीघ्र होने का पूरा आश्वासन दिया।