एआयपीएस के विद्यार्थियों का सुयश
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_98.html
नागपुर/सावनेर। यूनाइटेड स्कूल्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया द्वारा ऑल - इंडिया स्कूल्स फेस्टिवल एवं 60 वें जनरल कॉन्फ्रेंस में स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल, हेती (सुरला) ने महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। स्कूली विद्यार्थियों ने समूह नृत्य, स्पॉट पेंटिंग्स, सोलो डांस, वन एक्ट प्ले, शांति रैली, अणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण उपयोग, जीवन जीने की कला सहित कई प्रतिस्पर्धा में सकारात्मक भागीदारी निभाई।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सुश्री मीना अजमेरा के कुशल नेतृत्व में रितिका कश्यप, संजना बेलेकर, मनस्वी बेरड, उत्कर्षा राऊत भार्गवी दुरुडकर एवं धीरज ढोबले को स्कूल की सदन में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूल की टीम ने अपने - अपने अनुभव भी सदन में साझा किए। अरविंद बाबू देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष देशमुख ने सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए स्कूल के उपक्रम की सराहना की।