Loading...

चावल कनकी पर मंडी सेस हटाएं - मोटवानी


उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा ज्ञापन

नागपुर। आज धनतेरस के शुभ दिन आकस्मिक महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके निवास स्थान पर भेंट हुई मोटवानी ने देवेंद्रजी को नागपुर सहित वर्धा भंडारा गोंदिया अमरावती  के पालकमंत्री बनने पर बुके देकर सत्कार किया साथ में भाजपा के जरीपटका के उपाध्यक्ष कैलाश केवलरमानी भाजपा पदाधिकारी हितेश जेसवानी भी शामिल होकर देवेंद्रजी का सत्कार किया। 

मोटवानी ने देवेंद्रजी को कहा कि गत 5 साल के कार्यकाल में कनकी चावल में आपने आश्वासन देने के बाद उस पर मंडी सेस नही हटाया अब साढ़े सात साल बाद यह आश्वासन पूरा कर कनकी चावल पर मंडी सेस हटाएं। 

मोटवानी ने देवेंद्रजी को बताया कि धान पर मंडी सेस लगता है उसके प्रोसेस कनकी चावल पर भी सेस लगता है जो कि पूरी तरह गलत है, चना या तुवर पर से लगता है तो तुवर दाल और चना दाल में सेस नही लगता। मोटवानी ने अन्य जिंसो पर  मंडी सेस 1.05 से घटाकर 35 पैसा सैंकड़ा करें, इससे किसानों को लाभ होंगा। 

नागपुर और पूरे महाराष्ट्र का व्यापार बढ़ेगा। आम जनता को भी लाभ होंगा, दालों के दाम उससे कम होंगे ,  देवेंद्रजी ने इसे गंभीर पूर्वक लेकर आश्वासन दिया कि जल्दी इसका समाधान करेंगे। 

मोटवानी ने पूर्व नागपुर में पानी की टंकी के पास रोड पर भीषण अतिक्रमण की जानकारी दी और ज्ञापन दिए जिसे देवेंद्रजी ने मनपा आयुक्त को इस पर तुरंत कारवाही के आदेश दिए।

समाचार 288200953722034080
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list