आदर्श महिला मंच ने झुग्गी में बच्चों के साथ मनाई खुशियों की दिपावली
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_943.html
नागपुर। आदर्श बहुउद्देश्यीय शिक्षण संस्था अंतर्गत संचालित आदर्श महिला मंच ने ओमकार नगर रिंग रोड स्थित झुग्गी में बच्चों और बुजुर्गों के साथ मनाई खुशियों की दीपावली।
आदर्श महिला मंच की महिलाओं ने झुग्गी में जाकर गरीब महिलाओं एवं बुजुर्गों को अनाज, किराना, दिये, नास्ता एवं मिठाई वितरित कि। झुग्गी के बच्चो को मिठाई बिस्किट, नास्ते के पैकेट्स और मिठाई वितरित की और बच्चों को दिपावली का महत्व बताया।
संस्था की संस्थापक तथा सचिव ज्योती द्विवेदी ने कहा, हर साल हमारी संस्था द्वारा दिवाली मे जरूरत मंद लोगो को खाने की सामग्री, नास्ता, कपड़े, मिठाई, दिये इत्यादि सामान बाटा जाता है। यह कार्य करने में एक अलग तरह की खुशी महसूस होती हैं।
आत्म शांती के लिए संस्था के सारे सदस्य मिलकर गरीबों की जरूरतमंद की सेवा ग्यारह साल से लगातार करते आ रहे है। वैष्णों बहुद्देशीय शिक्षण संस्था की अध्यक्ष सौ. चित्रा डुमरे और सचिव सौ. पदमा निनावे इन्होंने इस कार्यक्रम में नास्ता प्रदान कर सहयोग किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आदर्श बहुउद्दशिय संस्था की सचिव ज्योती द्विवेदी, आदर्श महिला मंच की अनुदिता दास, अनघा मेश्राम आर. प्रसाद शर्मा, वैष्णों बहुद्देशीय शिक्षण संस्था की अध्यक्ष सौ. चित्रा डुमरे और सचिव सौ. पदमा निनावे एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।