Loading...

बच्चों ने स्वयंस्पूर्ति से सिंधुदुर्ग किले का निर्माण कर किया प्रदर्शन


नागपुर। इस मोबाइल और इंटरनेट के दौर में स्कूली बच्चे इतिहास की और सिर्फ एक पाठ्यक्रम की नजर से ही देखते हैं। लेकिन नागपुर में पिछले कुछ सालों से बच्चों में ऐतिहासिक किला बनाने की रुचि बढ़ाने वाले कई उपक्रम दिवाली के मौके पर देखने को मिलते हैं।

इस वजह से बच्चों में इतिहास की और देखने का नजरिया और सक्षम होते हुए दिखता है। ऐसे में ही नागपुर के कोने में बसे हुए खरबी मोहल्ले में अरुण अपार्टमेंट-3 शक्ति माता नगर के बच्चों ने स्वयंस्पूर्ति से सिंधुदुर्ग किले का सफलतापूर्वक निर्माण कर प्रदर्शन किया। 

इन स्कूली बच्चों में ओम सहारे, अरिहंत जवनजाल, आराध्य जैन, आरव गोंदवले, अर्णव गोंधोले, श्रीश हेड़ाउ, भावेश कापसे एवं दानिश कापसे इन बच्चों का योगदान था। इस सिंधुदुर्ग किले के उपक्रम को शक्ति माता नगर के नागरिकों ने भी बहुत अच्छा प्रोत्साहन दिया।
समाचार 7040150050716015222
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list