चॉकलेट मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_91.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय जरीपटका मे वाणिज्य विभाग द्वारा दो दिवसीय चॉकलेट मेकिंग के वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रद्धा अनिलकुमार ने की| प्राचार्या ने छात्राओ को मार्गदर्शन करते हुए कहा की यदि आपके पास अलग अलग तरह की चॉकलेट बनाने की कला है, और आप बहुत ही रचनात्मक तरीके से इसे बनाते हैं और इसके विशेषज्ञ हैं, तो आपके लिए घर पर चॉकलेट का निर्माण कर उसका व्यापार शुरू करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
इससे आप अपने कौशल का उपयोग कर कुछ पैसे कमा सकते हैं शिवम कूकिंग क्लासेस की संयोजिका भाविका गोधानी ने छात्राओ को चॉकलेट किस प्रकार बनाने है? आप चॉकलेट का व्यापार किस तरह बढा सकते ? इसका प्रशिक्षण दिया बडी संख्या मे छात्राओ ने इस दो दिवसीय प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त किया। डॉ तनुजा राजपूत ने वर्कशॉप का आयोजन एवं संचालन किया था। सभी प्राध्यापिकाओ का सहयोग प्राप्त हुआ।