अस्तित्व फाऊंडेशन ने ईशान देवघरे का किया सम्मान एवं मदत
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_9.html
नागपुर। शिक्षा से हि समाज उत्थान, जहां चाह वहां राह, इसी बात का परीचय नागपुर के त्रिमूर्ती नगर निवासी इशान प्रल्हाद देवघरे ने अपनी मेहनत से कर दिखाया। बारावी पास करने के बाद इंजीनियरिंग करने की चाह रखने वाले त्रिमूर्ती नगर मे किराये के घर में गरीब परिवार मे जन्मे पिता की प्रायवेट स्कूल की नौकरी मे परिवार की मदत के साथ ही अपने सपको को साकार करने के लिये MS-CET मे 99% प्राप्त किये, IIT कॉलेज मे नंबर लगने के बावजूद अॅडमिशन फीस की समस्या सामने खडी थी।
ऐसे होशियार विद्यार्थी और देश के भविष्य को अंधकारमय होनेे से बचाने के लिये नागपुर की अस्तित्व फाऊंडेशन ने मदत के लिये हाथ बढाये और ईशान का हौसला बढाते हुये उसका सम्मान किंवा और आगे की शिक्षा के अॅडमिशन हेतू 35000/- रूपये की सहयोग राशी का चेक ईशान देवघरे को उनके पिता के समक्ष हस्तांतरित किया। इस शिक्षा के सामाजिक दायित्व को निभाने के लिये अस्तित्व फाऊंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश हेडाऊ, कार्याध्यक्ष राजेश संत, विशेष दानदाता सहयोगी प्रदिप बनसोड, नितीन मोहोड, शैलेश काळे, नरहरी कुंभारे, मनिश धोटे इनका सहयोग प्राप्त हुआ।
अस्तित्व फाऊंडेशन की ओर से सभी सहयोगी महानुभवोंका धन्यवाद किया साथ ही भविष्य मे आगे भी सहयोग के लिये आश्वासित किंवा, ऐसे ही लोगो की वजह से समाज मे मदत करने की भावना और प्रेम का अस्तित्व मौजूद है ऐसी भावना फाऊंडेशन के पदाधिकारी द्वारा व्यक्त की गयी।