सराफा और फूल बाजार में रिकॉर्ड बिक्री
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_894.html
फैंसी सोने चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के, बर्तन की मांग
उस समय ग्रहों के विशेष योग गुरु और स्थयित्व के कारक शनि स्वयं की मीन राशि और मकर राशि में गोचर रहे है. साथ ही 27 वर्ष बाद दो दिन 22 और 23 अक्टूबर 2022 को धनतेरस उत्साह के साथ मनाया गया.
सराफा बाजार में लौटी रौनक
स्वयंसिद्ध योग के कारण वर्ष 2022 में स्वर्ण,चांदी, हीरा,वाहन, बर्तनों, वस्त्र की खरीदारी बाजार में हुई.
थोक चांदी के व्यापारी अभिषेक गोपालदास अग्रवाल (शक्करवाले) के अनुसार उपरोक्त संयोग के होने से धनतेरस पर बिछिया, चांदी के बर्तनों, चांदी के सिक्कों, चांदी के विविध आभूषणों की मांग बनी रही। खरीदारी के प्रति उत्साह रहा।
गोपालदास अग्रवाल के अनुसार चांदी की थोक बिक्री गत दो साल के मुकाबले बेहतर रही. इस बार धनतेरस पर चांदी के भाव 59 रुपये प्रतिग्राम से बढ़कर 70/- रुपये प्रति ग्राम हुए.
23 अक्टूबर को चांदी के भाव 70000/- प्रति किलोग्राम रहे. जबकि सोने के भाव 52000/- रुपये प्रति दस ग्राम हो गए. सोने के आभूषण में नाक की नथनी, गले के के हार, हाथ की चूड़ियां,पाटलों, सोने की अंगूठियां की मांग रही.
नागपुर के हंसापुरी, रामदासपेठ, धरमपेठ, सक्करधरा, हनुमान नगर, कमाल चौक, इतवारी सराफा ओली, खामला, सीताबर्डी, इंदौरा चौक, महल सहित अनेक बाज़ारों में सोने चांदी के व्यापार मे उत्साह रहा. नागपुर के इतवारी, न्यू ईतवारी रोड की दुकानों में भारी भीड़ रही.
प्राकृतिक पुष्प बाजार में उत्साह
नेताजी फूल बाजार के थोक, चिल्लर बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय वंजारी के अनुसार धनतेरस और दीपावली के अवसर पर झेंडु फूल, गेंदा,कलर फुल कुंजी एक विशेष मांग बनी रही।
फूलों के थोक बाजार में गेंदा के फूल 50/- प्रति किलोग्राम, लक्ष्मी को चढ़ाये जानेवाले फूलों के भाव 200/- प्रति किलोग्राम रहे. दीपावली पर खुदरा बाजार में फूलों के दाम 80/- प्रति किलो हो गए. कमल फूल के दाम 10/- प्रति नग से 20/- प्रति नग तक हो गए.
आज देसी फूलों के भाव 300/- प्रति किलोग्राम तक हो गए. बाजार में कनेर के पुष्प, लाल गुलाब, लाल गुड़हल, लक्ष्मी कमल, ब्रह्म कमल, नील कमल, गेंदा फुलों की भारी मांग रही।