श्री राधाकृष्ण मंदिर पूर्व वर्धमान नगर में अन्नकूट महोत्सव पर उमड़े भक्तगण
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_870.html
नागपुर। वर्धमान नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में कार्तिक सुदी 5 शनिवार 29 अक्टुम्बर को 56 भोग एवं अन्नकूट दर्शन का आयोजन किया गया। सुबह भगवान का दुग्धाभिषेक हरीश गंगाराम अग्रवाल परिवार द्वारा किया गया।
मैनेजिंग ट्रस्टी पवनकुमार पोद्दार ने बताया की मंदिर को फूल, रंगोली एवं लाइटिंग से सुसज्जित किया गया था। मंदिर में भगवान श्री राधाकृष्ण की सुंदर सी झांकी के साथ बड़े ही सुंदर डेकोरेशन में छप्पनभोग सजाया गया था।
एक दिन पहले से ही मंदिर क सभी कार्यकर्ता एवं महिला मंडल बड़े ही उत्साह के साथ कार्य में लग गये थे, फिर आज अन्नकूट के दिन सुबह से ही सभी कार्यकर्ता द्वारा प्रसाद बनवाने से लेकर कंटेनर पैकिंग करना फिर शाम को छप्पनभोग आरती के पश्चात् अन्नकूट प्रसाद वितरण किया गया।