दिपावाली पर्व पर प्रदूषण मुक्त दिपावली मनाने की ली शपथ
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में आज पर्यावरण संरक्षण विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में 'प्रदूषण मुक्त दीपावली' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षा प्राचार्य डॉ श्रद्धां अनिलकुमार का स्वागत कु. रागिनी नामदेव ने पौधा देकर किया। कार्यक्रम की रूपरेखा का प्रस्तुतीकरण बी कॉम फाइनल ईयर की छात्रा रागिनी ने किया।
कार्यक्रम का संयोजन और आभार प्रदर्शन डॉ चेतना पाठक अंग्रेजी विभाग ने किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने प्रदूषण मुक्ति हेतु छात्राओं ने विभिन्न प्रकार से अपने विचार प्रकट किए। प्रदूषण मुक्ति पर शपथ लेते हुए उपस्थितों ने कहा कि हम भारत के नागरिक हैं अपने देश की प्रदूषण मुक्त रखने के लिए प्रयास करेगें।
इस दीपावली के पावन पर्व पर पटाखे नहीं जलाएंगे, जो लोग पटाखे जलाते हैं उन्हें रोकने का प्रयास करेंगे, ध्वनि और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए समाज को प्रेरित करेंगे, मिट्टी के दीए जलाकर अपने देश को जगमगाएंगे, विदेशी वस्तु अपनाकर एक कदम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढाएंगे अपने देश के आर्थिक विकास में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें हम शपथ ग्रहण करते हैं कि इस बार की दिवाली पूर्णता प्रदुषण मुक्त होगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ चेतना पाठक, डॉ तनुजा राजपूत, डॉ रितू तिवारी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापिका का योगदान रहा।