मणिपुर की सभ्यता संस्कृति बेमिसाल : एम. रामेश्वर सिंग
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_85.html
बढ़ावा देने नागपुर पहुँचे विधायक
नागपुर। मणिपुर के विधायक एम. रामेश्वर सिंग की अध्यक्षता में आज खामला सिंधी कॉलोनी स्थित युवा क्रांति मंच के पंजू तोतवानी के निवास स्थान पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विधायक एम रामेश्वर सिंह ने उपस्थितों को मणिपुर के कल्चर के बारे में सविस्तार जानकारी देते हुए वहाँ की संस्कृति, सभ्यता को बेमिसाल बताया. विशेषतः मणिपुर में पांच दिन होली पर्व धार्मिक भक्तिभाव से भव्य रूप से मनाया जाता है, साथ ही दुर्गा पूजा, जन्माष्टमी पर्व पर उत्साह का माहौल रहता है.
लोकगीतों, नृत्य की मणिपुरी छटा देखते ही बनती हैं. आर्ट आफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर से जुड़े, मणिपुर के विधायक ने काफी रोचक जानकारी चर्चा के दौरान दी. उन्होंने नागपुर के विकास की सराहना करते हुए यहाँ से जानकारी लेकर मणिपुर के विकास कार्यो में तेजी लाने की बात कही. इस अवसर पर प्रमुखता से पंजू तोतवानी, अमोल ठाकरे, संजय कटकमवार, चंद्रशेखर गलगलीकर, राजेंद्र सिंग, संतोष मिश्रा, प्रिंस मारवाह, नियाज खान, राजू गंगवानी, शशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.