सदर में मनाया काली पूजा उत्सव
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_833.html
नागपुर। सदर कारपोरेशन लेडीज पार्क परिसर में तीन दिवसीय कालीमाता पूजा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रथम दिन स्थापना के साथ पूजन का सिलसिला चलता रहा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. महाप्रसाद वितरित किया गया.
पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी, अमिया चक्रवर्ती, अजय मुखर्जी, स्नेहाशीष दास चौधरी, बुलबुल दास चौधरी, मलिका सरकार, प्रतिभा सरकार, माधुरी चक्रवर्ती, सुजाता चक्रवर्ती, सुदीप्तो सरकार, मनोज सरकार, विक्रम चैटर्जी सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजन किया.