Loading...

आचार्यश्री गुप्तिनंदीजी से किया चातुर्मास का निवेदन


नागपुर। अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार ने जैन संत प्रज्ञायोगी आचार्यश्री गुप्तिनंदीजी गुरुदेव से चातुर्मास करने का निवेदन किया.
महाराष्ट्र के कचनेर के निकट धर्मतीर्थ में जाकर आचार्यश्री गुप्तिनंदीजी गुरुदेव के चरणों में श्रीफल भेट कर भविष्य में नागपुर में चातुर्मास करने का निवेदन किया. 

पुलक मंच परिवार महल नागपुर के अध्यक्ष जितेंद्र गडेकर के नेतृत्व में महावीर शाखा के महामंत्री रमेश उदेपुरकर, महल शाखा के महामंत्री राजेंद्र सोनटक्के ने आचार्यश्री गुप्तिनंदीजी गुरुदेव से आग्रह किया भविष्य में चातुर्मास करने का निवेदन किया. आचार्यश्री से कहा वर्ष २०१८ में आपका ऐतिहासिक चातुर्मास हुआ, धर्म प्रभावना अच्छी हुई, धर्म की गंगा में भक्तगण डूबे रहे. नागपुर की जनता चाहती चातुर्मास पुन: चाहती हैं.

आचार्यश्री गुप्तिनंदीजी गुरुदेव से निवेदन करनेवालों में दिलीप सावलकर, अनंतराव शिवनकर, रविकांत जैन, डॉ. चंद्रनाथ भागवतकर, मनोज मांडवगडे, शांतिनाथ भांगे, विनोद गिल्लरकर, नितिन रोहने, प्रफुल्ल रोडे, संजय आगरकर, रवींद्र पलसापुरे प्रमुखता से थे.
समाचार 718456231480256968
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list