उभरते सितारे में संगीतमय रहा 'आने वाला पल'
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_79.html
नागपुर। सभी नवोदित कलाकारों के लिए समर्पित, विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम 'उभरते सितारे'। जिसके अंतर्गत, आने वाले विभिन्न त्योहारों के आनंद और उत्साह भरे क्षणों के लिए संगीतमय कार्यक्रम 'आने वाला पल' का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें नव प्रतिभावान कलाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में साहित्य से जुड़ी शिक्षिका, श्रीमती. रूबी चॅटर्जी जी अतिथि के रूप में उपस्थित थी।
इनका स्वागत सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया। अपने उद्देश्यपूर्ण संबोधन में उन्होंने, सभी के लिए खुशियों के इन पलों को भाईचारे के साथ आनंदमय वातावरण में मनाने की बात कही। जिससे पारंपरिक उत्सवों की गरीमा और स्नेह बना रहे। तत्पश्चात, बच्चों ने अपनी मनमोहक नृत्य और गीतों की प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।
जिसमें, पर्व एकेडमी की चंचल वैरागडे, योगीता गुप्ता और देवांशी पटनायक ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। पाखी चॅटर्जी, स्मिता पेंदाम, आनंद डोंगरे, एम. नर्मदा आदि ने सुमधुर गीत सुनाए। कार्यक्रम में नवोदित कलाकारों को डॉ. शालिनी तेलरांधे, कृष्णा कपूर, सीमा लूहा, देवस्मिता मानस पटनायक, अलका रुंगटा , बाबा खान, प्रशांत शंभरकर, घनश्याम नन्हई ने बहुत सराहा।
कार्यक्रम में कृष्णा कपूर और वैशाली मदारे ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक युवराज चौधरी ने किया. कार्यक्रम में साउंड सिस्टम की व्यवस्था विनोद पांडे और गुणवंत ने संभाली. तथा, सभी उपस्थित हो का आभार सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।