Loading...

कार्तिक माह की मंगला आरती पर उमड़ी भक्तों की भीड़


पारम्परिक पर्व एकादशी, द्वादशी, धनतेरस से दीपावली तक दर्शनों का महत्त्व

नागपुर। दीपावली के पूर्व मंदिरों में मंगला आरती पर भगवान् के दर्शनार्थ भक्तों की उपस्थिति बढ़ने लगी है . इस वर्ष 27 वर्ष बाद दीपावली के दूसरे दिन खग्रास सूर्यग्रहण आने से पूर्व मंदिरों में धार्मिक भक्ति के प्रति आस्था बढ़ रही है. 

सुबह 6 बजे मंदिर  मंदिरों में दैनिक मंगला आरती पर पंचांग , स्रोत  वाचन के बाद आरती की जा रही है. इतवारी स्थित वेंकटेश देवस्थान, द्वारकाधीश देवस्थान,नरसिंह मंदिर, लक्समीनारायण मंदिर,लक्ष्मी सरस्वती कालंका  देवस्थान समेत  अनेक मंदिरों में भक्तों का दर्शनार्थ तांता लग रहा है।   

वहीँ अन्य मंदिरों में विट्ठल रुक्मिणी मंदिर, हरिहर मंदिर, जाग्रतेश्वर मंदिर, संभाजी कसार मंदिर, सेमिनरी हिल्स स्थित बालाजी मंदिर, कार्तिकेय मंदिर में सुबह की आरती में श्रद्धालुजन अपनी उपस्थिति दे रहे है. शहर के मंदिरों में दीपावली उत्सव को देखते हुए 24 अक्टूबर तक विविध आयोजन होंगे.

25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण पर मंदिरों के पट शाम को ग्रहण के खत्म होने के बाद खुलेंगे. शहर के अन्य मंदिरों में श्रीगणेश टेकड़ी,श्रीसिद्धिविनायक मंदिर, महल, संकटमोचन हनुमान मंदिर, पारडी रोड  तेलंगखेड़ी हनुमान मंदिर, श्री रामदेव बाबा मंदिर , गिट्टीखदान  काटोल रोड, श्रीपोद्यारेश्वर राम मंदिर में भक्तगणों की उपस्थिति बढ़ रही है. शहर के मंदिरों में 26 अक्टूबर से गोवर्धन पूजा के बाद अन्नकुट के आयोजन के लिए  तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. 

शनिवार 22 अक्टूबर को धनतेरस पर धन्वंतरि पूजन के आयोजन जगह जगह होंगे. रविवार 23 अक्टूबर को चतुर्दशी और सोमवार 24 अक्टूबर को दीपावली पूजन के आयोजन होंगे. 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण के वजह से मंदिर की सेवाओं को विराम रहेगा. 26 अक्टूबर को भाई दूज, 29 अक्टूबर को लाभ पंचमी पर लक्ष्मी पूजन के आयोजन होंगे.

समाचार 5958535873142397337
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list