देशभक्ति गीतों के साथ मनाई गई 'सांज दिवाली'
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_766.html
नागपुर। गौरी शिंदे द्वारा गाए गए ऐ मेरे वतन के लोगों' ने भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक आघाडी, पूर्व नागपूर और हार्मोनी इव्हेंट्स द्वारा आयोजित 'सांज दिवाळी' संगीत कार्यक्रम में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर देशभक्ति गीतों के साथ 'सांज दिवाळी' मनाई गई। महिला कॉलेज हनुमान मंदिर परिसर के सामने नंदनवन में आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र पुलिस नागपुर शहर के कर्मियों-कलाकारों द्वारा देशभक्ति संगीतमय प्रस्तुति 'एक शाम देश के नाम...' की प्रस्तुति दी गई।
पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपड़े ने इस कार्यक्रम की पहल की विशेष तौर से वे पूर्ण वेळ कार्यक्रम मे प्रामुख्याने उपस्तित थे और कार्यक्रम का संचालन भाजपा सांस्कृतिक अघाड़ी, पूर्व नागपुर के अध्यक्ष राजेश समर्थ ने किया. वार्ड अध्यक्ष वार्ड 27 - आजार सराडकर और आजार सराडकर आणि महामंत्री भाजप सहकार आघाडी चेतना सातपुते को इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग मिला.
इस मौके पर एसीपी अशोक बागुल तेरे जैसा यार कहाँ', एचसी विनोद कांबले की 'नफरत की लाठी तोड़ो', 'ये देश है वीर जवानोका', 'शिरडीवाले साईं बाबा' और एचसी दिनेश बावनकर की 'मेरा जुता है जापानी', ' 'होठों पे सच्चाई रहती है' पीएसआई रोहित शर्मा ने "है प्रीत जहां की रीत सदा", "अजी ऐसा मोका फिर कहा मिलेगा" पी एस आय अजय शेवाळे "चूप गाये सारे नाजारे" हे गाणे दोनो अवाजोंमे गए ओर अलगअलग मिमीकरी करके सबको लोटपोट कर दिया जैसे सदाबहार गाने गाए। सभी गानों को दर्शकों ने खूब सराहा।
इस मौके पर हरीश दिकोंडवार, दिव्या धुराड़े, दिलीप ठाकुर, अनंत तितरमारे, बल्लू बाभरे, मधुभाउ डोये, अमोल तिड़के, चंद्रकांत खंगार, चंदुभाउ धांडे, विजय ढोले, शेषराव सावरकर, शंकरराव गाईधनि, कृष्णराव पांडे, कृष्णकुमार जैस, सुभाष कोटेजा, अमित बारई, मंगेश साखरकर, बंडू देशकर, नरेंद्र भांगे, ज्ञानेश्वर जीभकाटे, जीवन ढवळे, प्रमोद कर्मे, जग्गू तितरमारे, पप्पू सोलंकी, सुधाकर भालेराव, आशीष कनोजे,वैभव शेट्टे, अतुल कावले, वर्षाताई कालोडे, बेबिनंदा जैस, वैशाली हनोटे, सोनाली घोड़मारे, विभा विंचुरकर इनकी प्रमुख उपस्थिती थी।
'हर करम अपना करेंगे ' इस गीत गाकर बादमे राष्ट्रगीत गाकर कार्यक्रम समाप्त हुआ।