जैन इंजीनियर्स सोसाइटी नागपुर चैप्टर ने मनाया दिवाली मिलन
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_744.html
नागपुर। जैन इंजीनियर्स सोसाइटी नागपुर चैप्टर ने नंदनवन स्थित लाइव वायर के ऑफिस में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दिवाली मिलन -22 मनाया।
सर्वप्रथम नमोकार मंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।तत्पश्चात जे ई एस नागपुर चैप्टर के अध्यक्ष इंजी.आदेश जैन बरया ने संस्था की प्रस्तावना व अब तक किये गए उपक्रमो की जानकारी दी।संस्था से जुड़े नए सदस्यों ने अपना अपना परिचय दिया।
लाइव वायर के डायरेक्टर इंजी. स्वप्निल उदापुरकर ने अपने इंस्टीट्यूट में पढ़ाये जाने वाले अभ्यासक्रम व अन्य गतिविधियो के बारे में जानकारी दी। जे ई एस के भविष्य में होने वाले उपक्रमो पर सभी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में इंजी. सौरभ बंड, इंजी. रोहित कहाते, इंजी. अक्षय केलवदकर,इंजी. पलाश जैन, इंजी. श्रेयस सिंघई, इंजी.अमर बदानी, इंजी. सचिन येलवटकर, इंजी तुषार केलवदकर, इंजी. प्रतीक भेलान्डे प्रमुखता से उपस्थित थे। इंजी. अक्षय केलवदकर ने आभार व्यक्त किया।